YRKKH Maha Twist: अरमान को इस शख्स के करीब लाएगी अभीरा
TV Mar 04 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अरमान-अभीरा की हुई दोस्ती
ये रिश्ता क्या कहलाता है में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान और अभीरा की दोस्ती मजबूत हो रही है, लेकिन रूही दोनों के बीच आ रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से हुई अरमान-रूही की बहस
अब शो में दिखाया जाएगा कि रूही, अभीरा पर भड़कती है, फिर अरमान बीच में आता है और फिर अरमान और रूही की बहस होने लगती है। इसके बाद अभीरा अरमान को शांत करवाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा ने करवाई रूही-अरमान की सुलह
फिर अभीरा अपने मास्टर प्लान से दोनों की सुलह करवाने की कोशिश करती है। अभीरा के कहने पर रूही, अरमान एक दूसरे को सॉरी बोलते हैं, लेकिन दोनों की टशनबाजी जारी रहती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा ने बनाया यह मास्टर प्लान
इसके बाद दादी सा अभीरा को बताती है कि जिन लोगों को डांस के लिए बुलाया गया था अब वो नहीं आ रहे हैं। फिर अभीरा अपना नया प्लान बनाती है और दादी सा को स्टेज के पीछे लेकर जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
दादी सा ने सबको ऐसे किया हैरान
फिर सबको हैरान करते हुए अभीरा और दादी सा साथ में कठपुतली डांस करते हैं। दादी सा वैसा-वैसा ही करती है, जैसा अभीरा कहती है। ये देखकर हर कोई हैरान रह जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास ?
इसके बाद अभीरा, अरमान और रूही भी डांस करते हैं और फिर आखिर में पूरा परिवार मिलकर जश्न मनाता है। हालांकि, इस बीच अभीरा अरमान-रूही को डांस के समय पकड़े हुए देख लेती है।