'गुम है किसी के प्यार में' में ड्रामे कम नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि आशिका ने रजत से बदला लेने का फैसला किया है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि आशिका, सवी से कहेगी कि रजत पागल हो गया है। फिर आशिका कहेगी कि रजत ने उसके साथ नशे की हालत में जोर जबरदस्ती की है।
ऐसे में सवी, आशिका के झूठे आरोपों पर यकीन कर लेगी। हालांकि, रजत होश में आने के बाद सवी को सच बताने की कोशिश करेगा, लेकिन वो एक नहीं सुनेगी।
वहीं रजत का परिवार गणेश चतुर्थी के मौके पर बप्पा को अपने घर लेकर आएंगे। इस दौरान टीवी की कई बहुएं एक साथ दिखाई देंगी।
इस सेलिब्रेशन के बाद आशिका पुलिस स्टेशन पहुंच जाएगी और फिर पुलिस रजत को गिरफ्तार कर लेगी और उसे जेल ले जाएगी। ऐसे में सवी उसे छुड़वाने में लग जाएगी।
YRKKH का MAHA TWIST: शो में होगा इस शख्स का एक्सीडेंट
यह है Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट
Anupamaa TWIST: इस शख्स को सबक सिखाएगी अनु, वनराज का ऐसे चलेगा पता
इस एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नहीं होता सेक्शुअल हैरेसमेंट? जानिए वजह