Hindi

GHKKPM Spoiler: इस वजह से जेल जाएगा सवी का पती रजत

Hindi

अशिका ने लिया यह फैसला

'गुम है किसी के प्यार में' में ड्रामे कम नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि आशिका ने रजत से बदला लेने का फैसला किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

रजत ने इस महिला के साथ की जबर्दस्ती

अब शो में दिखाया जाएगा कि आशिका, सवी से कहेगी कि रजत पागल हो गया है। फिर आशिका कहेगी कि रजत ने उसके साथ नशे की हालत में जोर जबरदस्ती की है।

Image credits: Social Media
Hindi

सवी करेगी इसकी बातों पर यकीन

ऐसे में सवी, आशिका के झूठे आरोपों पर यकीन कर लेगी। हालांकि, रजत होश में आने के बाद सवी को सच बताने की कोशिश करेगा, लेकिन वो एक नहीं सुनेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सवी के घर होगा बप्पा का स्वागत

वहीं रजत का परिवार गणेश चतुर्थी के मौके पर बप्पा को अपने घर लेकर आएंगे। इस दौरान टीवी की कई बहुएं एक साथ दिखाई देंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से जेल की हवा खाएगा रजत

इस सेलिब्रेशन के बाद आशिका पुलिस स्टेशन पहुंच जाएगी और फिर पुलिस रजत को गिरफ्तार कर लेगी और उसे जेल ले जाएगी। ऐसे में सवी उसे छुड़वाने में लग जाएगी।

Image credits: Social Media

YRKKH का MAHA TWIST: शो में होगा इस शख्स का एक्सीडेंट

यह है Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट

Anupamaa TWIST: इस शख्स को सबक सिखाएगी अनु, वनराज का ऐसे चलेगा पता

इस एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नहीं होता सेक्शुअल हैरेसमेंट? जानिए वजह