मलयालम मूवी इंडस्ट्री में जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद सेक्शुअल हैरेसमेंट और कास्टिंग काउच का मामला एक बार फिर गर्म हो गया है। अब काम्या पंजाबी ने इस पर अपनी बात रखी है।
TV एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने एक बोल्ड स्टेटमेंट देकर सबको हैरान कर दिया है। उनका कहना है कि टीवी इंडस्ट्री में सेक्शुअल एब्यूज नहीं होता है। यह सबसे साफ़ इंडस्ट्री है।
काम्या ने न्यूज18 से बातचीत में कहा, "टीवी इंडस्ट्री बेहद साफ़ है। मुझे नहीं पता कि अतीत में क्या हुआ, लेकिन फिलहाल यह एकदम साफ़ है। यहां ऐसी कोई गंदगी नहीं है।"
काम्या ने आगे कहा, "लोगों को यहां (टीवी) फोर्स या ब्लैकमेल नहीं किया जाता। अगर आप रोल में फिट हैं, आपमें टैलेंट है तो आपको शो के लिए सिलेक्ट कर लिया जाएगा।"
बकौल काम्या, "मुझे लगता है कि टीवी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सबसे सुरक्षित जगह है। सेक्शुअल एब्यूज यहां नहीं होता, क्योंकि जो होता है, आपसी सहमति से होता है।"
काम्या ने आगे कहा, "कोई किसी को रोल दिलाने या देने का वादा कर उनके साथसोने को नहीं कहता है।"
काम्या ने माना कि कुछ एक्टर्स की गलत आदतें हो सकती हैं। उन्होंने कहा, "मैंने कुछ लड़कों को लड़कियों के लिए पागल देखा है, लेकिन कोई किसी को फोर्स नहीं करता।"
काम्या ने टीवी को अलग रखते हुए बाकी इंडस्ट्री के बारे में कहा, "मैं कुछ लोगों को जानती हूं, जो कहते हैं ऐसी चीजें हुई हैं। फिर भी अगर लड़की नहीं चाहती है तो ऐसा नहीं होगा।"
काम्या ने आगे दावा किया, "यह टेलीविज़न इंडस्ट्री में नहीं होता। मैं फिल्मों या OTT के बारे में नहीं जानती। लेकिन टीवी में यह नहीं होता है।"