Top 7 टीवी शो में आएंगे 7 बड़े Twist: खतरनाक होने वाला है अनुपमा
TV Sep 03 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
1. अनुपमा
अनुपमा का आने वाला एपिसोड खतरनाक होने वाला है। देखने मिलेगा कि अनुपमा ठीक होने के बाद फिर मुसीबत में फसेंगी, फिर उसपर हमला होगा। वहीं नए वनराज की एंट्री से हाई वोल्टेज ड्रामा होगा।
Image credits: instagram
Hindi
2. ये रिश्ता क्या कहलाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है में अरमान-अभिरा की शादी दिखाई जा रही है। अपकमिंग शो में शादी में नया ड्रामा देखने मिलेगा। अभिरा-दादी में बहस होगी तो रूही पूरे तमाशे के बीच नई चाल चलेगी।
Image credits: instagram
Hindi
3. गुम है किसी के प्यार में
गुम है किसी के प्यार में का अपकमिंग एपिसोड धमाका करने वाला होगा। रजत जमकर तांडव करेगा। आशका, सवि को रजत के बारे में बताएगी। ये देखना मजेदार होगा कि आशका की अगली चाल क्या होगी।
Image credits: instagram
Hindi
4. तारक मेहता का उल्टा चश्मा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जन्माष्टी उत्सव दिखाया जा रहा है। टप्पू सेना दही हांडी प्रतियोगिता में भाग लेगी। इस प्रतियोगिता में जमकर ड्रामा देखने को मिलने वाला है।
Image credits: instagram
Hindi
5. झनक
झनक में फिलहाल अप्पू की शादी दिखाई जा रही है, इसमें जमकर तमाशा होने वाला है। शादी में खेल बिगाड़ने पुलिस आएगी। अब झलक क्या करेंगी और कैसे पुलिस से निपटेगी, देखना दिलचस्प होगा।
Image credits: instagram
Hindi
6. उड़ने की आशा
उड़ने की आशा में भी खूब ड्रामा हो रहा है। अब आकाश-रिया भागकर शादी करने का फैसला करेंगे। इस पूरे ड्रामे के बीच सचिन के पिता को पुलिस उठाकर ले जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
7. एडवोकेट अंजलि अवस्थी
एडवोकेट अंजलि अवस्थी में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। अंजलि-राघव का कोर्ट में आमने-सामने होगा। केस से दूर रहने अंजलि पर प्रेशर बनाया जाएगा, क्या होगा उसका कदम, ये देखना लायक होगा।