Anupamaa TWIST: इस शख्स को सबक सिखाएगी अनु, वनराज का ऐसे चलेगा पता
Hindi

Anupamaa TWIST: इस शख्स को सबक सिखाएगी अनु, वनराज का ऐसे चलेगा पता

अनुपमा को पता चली यह सच्चाई
Hindi

अनुपमा को पता चली यह सच्चाई

अनुपमा में ड्रामा कम नहीं हो रहा। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा ने आध्या का पता लगा लिया है। वहीं वो हॉस्पिटल से भी डिस्चार्ज हो गई, जिसके बाद उसका भव्य स्वागत होता है।

Image credits: Social Media
शाह हाउस में होगा खूब हंगामा
Hindi

शाह हाउस में होगा खूब हंगामा

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा बा-बापू जी को एक साथ रहने के लिए कहेगी। इसके बाद शाह हाउस में कुछ लोग घुस आएंगे और खूब हंगामा करते हुए वनराज को फ्रॉड बताएंगे।

Image credits: Social Media
इस वजह से सभी लोग होंगे हैरान
Hindi

इस वजह से सभी लोग होंगे हैरान

वनराज के खिलाफ यह बातेंं सुनकर सभी लोग हैरान हो जाएंगे। वो लोग खुलासा करेंगे कि वनराज करोड़ों का फ्रॉड करके भाग गया। इसके बाद वो लोग घर पर तोड़फोड़ करने लगेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा लगाएगी मेघा की क्लास

वहीं दूसरी तरफ अनुपमा, अनुज के साथ मेघा से मिलने जाएगी। तब अनु को पता चलेगा कि आध्या उनकी बेटी प्रिया की तरह दिखती है और इसी वजह से मेघा उसे प्रिया बुलाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस शख्स ने किया आध्या को कैद

इसके बाद अनुपमा, मेघा से मिलेगी और उसे एहसास दिलाएगी कि आध्या उसकी बेटी है और उसने दूसरे के बच्चे को कैद करके रखा है। वो प्रिया की हमशक्ल है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा लगाएगी इस शख्स पर आरोप

अनुपमा की बातें सुनकर मेघा उस पर आरोप लगाएगी कि वो एक बच्चे के खोने के दर्द नहीं समझेगी। तब अनुपमा समर को याद करती है और फिर शो में खूब हंगामा होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास

वहीं अनुपमा, मेघा से पूछेगी कि क्या आपके यहां आध्या खुश थी। इस पर मेघा कहेगी नहीं। ऐसे में अब देखना खास होगा कि आध्या अनुपमा के पास वापस जाएगी या नहीं।

Image credits: Social Media

इस एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नहीं होता सेक्शुअल हैरेसमेंट? जानिए वजह

बाथरूम में बोल्ड हुई 43 साल की श्वेता तिवारी, दिखाया सिजलिंग लुक, PIX

Top 7 टीवी शो में आएंगे 7 बड़े Twist: खतरनाक होने वाला है अनुपमा

CID में नए फ्रेडी की तलाश, जानें दया-अभिजीत-ACP प्रद्युमन के बारे में