'साथ निभाना साथिया' फेम गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी अपनी जिंदगी के नए दौर को एन्जॉय कर रही हैं। वे एक महीने पहले ही बेटे को जन्म देकर पहली बार मां बनी हैं।
18 दिसंबर 2024 को जब से यह खबर आई है कि देवोलीना मां बन गई हैं, तभी से उनके चाहने वाले उनके बेटे का नाम जानने के लिए एक्साइटेड हैं। अब एक्ट्रेस ने इसका खुलासा कर दिया है।
देवोलीना और उनके पति शाहनवाज़ शेख ने बेटे का नाम 'जॉय' रखा है। उन्होंने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखते हुए इस बात का खुलासा किया है।
देवोलीना ने बेटे के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "जब हमने अपनी फैमिली के सबसे छोटे सदस्य का स्वागत किया तो हमारा दिल भर आया। मिलिए जॉय से। हमारी खुशियों का पिटारा।"
देवोलीना भट्टाचार्जी के बेटे का नाम 'जॉय' है। 'जॉय' अंग्रेजी भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ ख़ुशी या आनंद होता है।
देवोलीना भट्टाचार्जी ने 2022 में शाहनवाज़ शेख से गुपचुप शादी की। देवोलीना के पति शाहनवाज़ शेख पेशे से जिम ट्रेनर हैं और शादी से पहले दो साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था।