GHKKPM के 2 Twist: इस शख्स की वजह से शुरू होगी ईशान-सवि की लव स्टोरी
TV Oct 02 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
ईशान ने उठाए सवि के कैरेक्टर पर सवाल
टीवी के पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' में इस समय खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशान, सवि के कैरेक्टर पर सवाल उठाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान मांगेगा सवि से माफी
इसके बाद जब सवि अपनी बेगुनाही सबके सामने साबित कर देती है, तो ईशान उससे माफी मांगता है। ईशान को सारी चीजों का पछतावा होता है।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि का गुस्सा हुआ कम
अब शो में दिखाया जाएगा कि ईशान-सवि से माफी मंगेगा और अपने दिल की बात उससे कहेगा। यह सुनकर सवि का गुस्सा कम हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान-सवि को यह शख्स मिलाएगा
ईशान की बातें सुनकर सवि इमोशनल हो जाएगी और फिर उसके अंदर ईशान को लेकर अलग फीलिंग आने लगेंगी। वहीं ईशा भी दोनों को मिलाने में लग जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा लेगी यह फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ईशा, सवि को कसम देगी कि वो ईशान से शादी कर ले, ताकि वो अपने आने वाली जीवन में खुश रहे।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
ऐसे में हो सकता है कि आने वाले दिनों में सवि, ईशान को प्रपोज करे। अब देखना खास होगा कि सवि की इस बात पर ईशान कैसे रिएक्ट करेगा।