Hindi

GHKKPM के 2 Twist: इस शख्स की वजह से शुरू होगी ईशान-सवि की लव स्टोरी

Hindi

ईशान ने उठाए सवि के कैरेक्टर पर सवाल

टीवी के पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' में इस समय खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशान, सवि के कैरेक्टर पर सवाल उठाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान मांगेगा सवि से माफी

इसके बाद जब सवि अपनी बेगुनाही सबके सामने साबित कर देती है, तो ईशान उससे माफी मांगता है। ईशान को सारी चीजों का पछतावा होता है।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि का गुस्सा हुआ कम

अब शो में दिखाया जाएगा कि ईशान-सवि से माफी मंगेगा और अपने दिल की बात उससे कहेगा। यह सुनकर सवि का गुस्सा कम हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान-सवि को यह शख्स मिलाएगा

ईशान की बातें सुनकर सवि इमोशनल हो जाएगी और फिर उसके अंदर ईशान को लेकर अलग फीलिंग आने लगेंगी। वहीं ईशा भी दोनों को मिलाने में लग जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशा लेगी यह फैसला

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ईशा, सवि को कसम देगी कि वो ईशान से शादी कर ले, ताकि वो अपने आने वाली जीवन में खुश रहे।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

ऐसे में हो सकता है कि आने वाले दिनों में सवि, ईशान को प्रपोज करे। अब देखना खास होगा कि सवि की इस बात पर ईशान कैसे रिएक्ट करेगा।

Image credits: Social Media

कुलवधू से जोधा अकबर स्टार तक, 8 संस्कारी TV बहुओं ने की दो शादियां

YRKKH के 3 Twist: अपनी दूसरी शादी से क्यों भागी अक्षरा ?

कौन हैं Samarpan Lama, जिन्होंने जीता indias best dancer 3

YRKKH के सेट पर हुआ गणेश विसर्जन, Pranali Rathod के निकले आंसू