Hindi

Dalljiet Kaur

टेलीविजन एक्ट्रेस दलजीत कौर ने धारावाहिक कुलवधू से ज़बरदस्त पॉप्युलैरिटी हासिल की थी। कौर ने पहले पति शालीन भनोट से अलग होकर निखिल पटेल से शादी की है।

Hindi

Shefali Shah

शेफाली शाह ने को- एक्टर हर्ष छाया से शादी की थी ।  हालांकि कुछ विरोधाभास की वजह से दोनों अलग हो गए, शेफाली ने इसके बाद प्रोड्यूसर, डायरेक्टर विपुल अमृतलाल शाह के साथ शादी की थी।

Image credits: shefali shah Instagram
Hindi

Dimpy Ganguli

डिंपी गांगुली ने स्वयंवर बेस्ड रियलिटी शो में राहुल महाजन से शादी की थी। 2014 में दोनों ने तलाक की अर्जी दी थी। इसके बाद डिंपी ने बचपन के दोस्त रोहित रॉय से शादी की थी।

Image credits: social media
Hindi

Ashwini Kalsekar

अश्विनी कालसेकर ने जोधा अकबर में महम अंगा का किरदार निभाया है। नितेश पांडे के साथ पहली शादी सक्सेस नहीं हुई थी। अश्विनी ने इस रिश्ते से अलग होकर एक्टर मुरली शर्मा से शादी की थी।

Image credits: ashwini kalsekar instagram
Hindi

Archana Puran Singh

अर्चना पूरन सिंह को द कपिल शर्मा शो से पॉप्युलैरिटी हासिल हुई है। पहली शादी टूटने से निराश अर्चना ने काफी लंबे वक्त के बाद परमीत के साथ दूसरी मैरिज की थी।

Image credits: Archana Puran Singh instagram
Hindi

Gautami Kapoor

राम कपूर और गौतमी को आइडल कपल माना जाता है । हालांकि गौतमी की ये दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने फोटोग्राफर मधुर श्रॉफ से शादी की थी, जो लंबे समय तक नहीं चल सकी ।

Image credits: gautami kapoor instagram
Hindi

Dipika Kakar

ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ अपने प्रेमी रौनक सैमसन से शादी की थी। ये रिश्ता 4 सालों में टूट गया। दीपिका ने इसके बाद शोएब इब्राहिम से शादी की थी।

Image credits: Instagram
Hindi

Shraddha Nigam

श्रद्धा निगम को दिल मिल गए से पॉप्युलैरिटी हासिल हुई थी । इस दौरान उन्होंने करण सिंह ग्रोवर से शादी की, ये रिश्ता लंबा नहीं टिकाा, श्रद्धा ने इसके बाद मयंक आनंद से शादी की थी ।

Image credits: social media

YRKKH के 3 Twist: अपनी दूसरी शादी से क्यों भागी अक्षरा ?

कौन हैं Samarpan Lama, जिन्होंने जीता indias best dancer 3

YRKKH के सेट पर हुआ गणेश विसर्जन, Pranali Rathod के निकले आंसू

Anuj पर नए विलेन का जानलेवा हमला, Anupama के सुहाग की चुकेगी बड़ी कीमत