हमास आंतकियों का खौफ सता रहा TV की नागिन को, डर में गुजर रही रातें
TV Oct 11 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
हमास लड़ाई में मारे गए मधुरा नायक के परिवारवाले
इजरायल-हमास में चल रही लड़ाई ने पूरी दुनिया को हिला दिया है। वहीं,टीवी एक्ट्रेस मधुरा नायक के बहन-बहनोई भी इस हमले में मारे गए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
खौफ में मधुरा नायक की फैमिली
मधुरा नायक की फैमिली इजरायल-हमास लड़ाई की वजह से खौफ में जी रही है। मधुरा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर पूरे हालात बयां किए।
Image credits: instagram
Hindi
मधुरा नायक के परिवार के 300 लोग इजरायल में
मधुरा नायक ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके परिवार के करीब 300 लोग इजरायल में रहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी मां की पूरी फैमिली भी वहीं हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फैमिली मेंबर्स को लेकर चिंतित मधुरा नायक
इजरायल में रह रहे अपने फैमिली मेंबर्स को लेकर मधुरा नायक काफी चिंतित हैं। उनका कहना है कि वे काफी टेंशन में है और रातों की नींद गायब हो गई है।
Image credits: instagram
Hindi
परिवार को बार-बार कॉल रही मधुरा नायक
मधुरा नायक ने इंटरव्यू में बताया कि इजरायल में रहे परिवारवालों के साथ वे लगातार टच में है। हर 2-3 घंटे में उनसे बात कर रही है।
Image credits: instagram
Hindi
जल्दी खत्म हो लड़ाई- मधुरा नायक
मधुरा नायक का कहना है कि इजरायल-हमास लड़ाई जल्द खत्म हो। वहां की स्थितियां काफी डरवानी है और हर पल मन में डर बना रहता है।
Image credits: instagram
Hindi
टीवी एक्ट्रेस है मधुरा नायक
मधुरा नायक जानीमानी टीवी एक्ट्रेस है। उन्होंने नागिन, हमने ली है शपथ, तुम्हारी पाखी, प्यार की ये एक कहानी, इस प्यार को क्या नाम दूं जैसे शोज में काम किया है।