Hindi

सृष्टि-अर्शी से बदला लेने के लिए यह चाल चलेगी Jhanak, आएंगे 2 TWIST

Hindi

झनक करेगी इसका पर्दाफाश

झनक में महा ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि झनक और बृज भूषण, सृष्टि का पर्दाफाश करने उसकी 25वीं एनवर्सरी में पहुंच गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अर्शी बनना चाहती है मां

अब शो में दिखाया जाएगा कि अर्शी, अनिरुद्ध के पास जाएगी और कहेगी कि वो मां बनना चाहती है। इस दौरान चुप चाप वहां से चला जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स खोलेगा सृष्टि की पोल

दूसरी तरफ पार्टी में विनायक को सृष्टि का सच पता चलेगा। वो सबके सामने गुस्से में चिल्ला-चिल्लाकर कहेगा कि सृष्टि की एक नहीं बल्कि 2 बेटियां हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से सभी लोग होंगे हैरान

इसके बाद नूतन सबके सामने कहेगी कि मेरे पिता का नाम बृज भूषण है। वहीं मेरी मां सृष्टि है। इस दौरान सभी लोग हैरान रह जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास

वहीं सृष्टि का बुरा हाल हो जाएगा। वो मन ही मन सोचेगी कि अब अर्शी और विनायक उसे छोड़कर चले जाएंगे। ऐसे में देखना खास होगा कि सभी लोग सृष्टि को माफ करेंगे या नहीं।

Image credits: Social Media

MAHA Spoiler:सृष्टि का सच ऐसे आया सामने, यह निकली Jhanak की सौतेली बहन

अनुपमा जितनी संस्कारी, सौतेली बेटी उतनी ही बोल्ड-देखें 8 लेटेस्ट PHOTO

YRKKH में यह शख्स करेगा सुसाइड, लीप के बाद कहानी में आएंगे 3 TWIST

'वो बेहद डरावनी हैं...' Anupamaa की रियल लाइफ में ये क्या चल रहा?