MAHA TWIST: Jhanak-अनिरुद्ध को अलग करने के लिए अर्शी चलेगी यह चाल
TV Dec 12 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
झनक के फोन से जाएंगे इसको मैसेज
झनक में हर रोज ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि झनक के फोन से कोई आदित्य को मैसेज करता है कि झनक उससे शादी करना चाहती है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अनिरुद्ध को आएगा गुस्सा
ऐसे में आदित्य उससे मिलने आएगा और फिर अंगूठी पहना देगा। यह देखकर झनक गुस्सा हो जाएगी और कहेगी कि उसने कोई मैसेज नहीं किए हैं। यह देखकर अनिरुद्ध भी नाराज हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से बोस हाउस में जाएगी पुलिस
अब शो में दिखाया जाएगा कि बोस हाउस में पुलिस आएगी और सबके फिंगरप्रिंट लेगी। ऐसे में बिपाशा पकड़ी जाएगी। इसके बाद अनिरुद्ध उसे खूब खरी खोटी सुनाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या झनक करेगी इससे शादी?
इसके बाद अनिरुद्ध, झनक से शादी कर हमेशा उसके साथ रहने का फैसला करेगा। अनिरुद्ध की इस बात से अर्शी गुस्से में लाल हो जाएगी और अनिरुद्ध-झनक को अलग करने का प्लान बनाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अर्शी चलेगी यह चाल
अर्शी, अनिरुद्ध को बताएगी को वो प्रेग्नेंट है। इस बात को अनिरुद्ध परेशान हो जाएगा। कुछ समय पहले अर्शी की मां ने अनिरुद्ध को पाने के लिए उसे प्रेग्नेंट होने का नाटक करने के लिए कहा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
ऐसे में देखना खास होगा कि क्या वाकई में अर्शी, अनिरुद्ध के बच्चे की मां बनने वाली है या वो उसे और झनक को दूर करने के लिए नाटक कर रही है।