दुल्कर सलमान स्टारर तेलुगु फिल्म 'लकी भास्कर' ने Netflix पर इतिहास रच दिया है। सिर्फ दो हफ्ते पहले इस प्लेटफॉर्म पर आई इस फिल्म ने सिर्फ एक को छोड़ हर साउथ फिल्म को पछाड़ दिया है।
'लकी भास्कर' Netflix पर सबसे ज्यादा देखी गई दूसरी साउथ इंडियन फिल्म बन गई है। कोइमोइ की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस फिल्म को दो हफ्ते में 11.7 मिलियन व्यू मिल चुके हैं।
अभी तक Netflix पर सबसे ज्यादा देखी गई साउथ इंडियन फिल्म 'महाराजा' है। विजय सेतुपति स्टारर इस तमिल फिल्म को Netflix पर 19.7 मिलियन व्यू मिले हैं।
इस लिस्ट में तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः तेलुगु की देवरा पार्ट 1, कल्कि 2898 AD और तमिल की इंडियन 2 हैं, जिन्हें क्रमशः 8.6 मिलियन, 8 मिलियन और 6.8 मिलियन व्यू मिले।
'लकी भास्कर' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही। महज 30 करोड़ में बनी इस फिल्म ने भारत में नेट 72.68 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 111.22 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
वेंकी अल्लूरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 31 अक्टूबर 2024 को पैन इंडिया रिलीज हुई थी। फिल्म में दुल्कर सलमान के साथ मीनाक्षी चौधरी और टीनू आनंद जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है।