Hindi

JHANAK या अर्शी कौन है अनिरुद्ध के बच्चे की मां, आएगा MAHA TWIST

Hindi

अनिरुद्ध करेगा झनक पर शक

झनक में ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय दिखाया जा रहा है कि आदित्य, झनक के पास जाएगा, क्योंकि उसे लगेगा कि झनक उससे शादी करना चाहती है। ऐसे में अनिरुद्ध, झनक पर शक करने लगेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक को इसपर आएगा गुस्सा

इसके बाद झनक वहां से गुस्से में चली जाएगी। ऐसे में अनिरुद्ध-आदित्य उसे रोकने जाएंगे, लेकिन झनक एक नहीं सुनेगी। फिर आदित्य, झनक से कहता है कि उसे पता है कि मैसेज तुमने नहीं किए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

बोस हाउस में आएगी पुलिस

फिर आदित्य, झनक से कहेगा कि वो इसका पता करके रहेगा कि उसके फोन से मैसेज किसने किए हैं। फिर आदित्य बोस हाउस में पुलिस लेकर जाएगा और वो सभी के फिंगरप्रिंट लेकर जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे खुलेगी बिपाशा की पोल

वहीं जब बिपाशा की बारी आएगी, तो वो कहेगी कि वो फिंगरफ्रिंट नहीं देना चाहती है। ऐसे में सभी उस पर शक करेंगे। इस वजह से उसे फिंगरफ्रिंट देना पड़ेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अर्शी करेगी यह खुलासा

आदित्य कहेगा कि अगर आप लोगों के फिंगरप्रिंट से फोन नहीं खुला, तो साफ हो जाएगा कि झनक ही आरोपी है। दूसरी तरफ अर्शी आएगी और कहेगी कि वो अनिरुद्ध के बच्चे की मां बनने वाली है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

ऐसे में देखना खास होगा कि झनक अपने आपको निर्दोष कैसे साबित करेगी। वहीं देखना खास होगा कि बच्चे का पता चलने के बाद अनिरुद्ध झनक को छोड़कर अर्शी के पास जाएगा या नहीं।

Image credits: Social Media

कौन है यह TV एक्ट्रेस, नाले में मिली जिसके 14 साल के बेटे की लाश?

YRKKH के 2 TWIST: इस वजह से अभीरा-अरमान हो जाएंगे अलग

2024 में सबसे ज्यादा सर्च की गईं ये 10 सीरीज, पंचायत टॉप 3 में नहीं

80s के वो 7 दिग्गज STAR, जिनकी दर्दनाक मौत से हिल गया था बॉलीवुड