झनक में ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय दिखाया जा रहा है कि आदित्य, झनक के पास जाएगा, क्योंकि उसे लगेगा कि झनक उससे शादी करना चाहती है। ऐसे में अनिरुद्ध, झनक पर शक करने लगेगा।
इसके बाद झनक वहां से गुस्से में चली जाएगी। ऐसे में अनिरुद्ध-आदित्य उसे रोकने जाएंगे, लेकिन झनक एक नहीं सुनेगी। फिर आदित्य, झनक से कहता है कि उसे पता है कि मैसेज तुमने नहीं किए हैं।
फिर आदित्य, झनक से कहेगा कि वो इसका पता करके रहेगा कि उसके फोन से मैसेज किसने किए हैं। फिर आदित्य बोस हाउस में पुलिस लेकर जाएगा और वो सभी के फिंगरप्रिंट लेकर जाएंगे।
वहीं जब बिपाशा की बारी आएगी, तो वो कहेगी कि वो फिंगरफ्रिंट नहीं देना चाहती है। ऐसे में सभी उस पर शक करेंगे। इस वजह से उसे फिंगरफ्रिंट देना पड़ेगा।
आदित्य कहेगा कि अगर आप लोगों के फिंगरप्रिंट से फोन नहीं खुला, तो साफ हो जाएगा कि झनक ही आरोपी है। दूसरी तरफ अर्शी आएगी और कहेगी कि वो अनिरुद्ध के बच्चे की मां बनने वाली है।
ऐसे में देखना खास होगा कि झनक अपने आपको निर्दोष कैसे साबित करेगी। वहीं देखना खास होगा कि बच्चे का पता चलने के बाद अनिरुद्ध झनक को छोड़कर अर्शी के पास जाएगा या नहीं।