Hindi

Jhanak के 3 TWIST: अनिरुद्ध बनेगा इसके बच्चे का बाप, होगा जमकर हंगामा

Hindi

सृष्टि का सच सामने लाने के लिए झनक उठाएगी यह कदम

झनक में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि झनक और बृजभूषण सबके सामने सृष्टि का भांडा फोड़ने के लिए पार्टी में जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से सभी लोग होंगे शॉक

अब शो में दिखाया जाएगा कि नूतन सबके सामने कहेगी कि मेरे असली पिता बृजभूषण हैं। यह जानने के बाद सभी लोग शॉक हो जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

नूतन कहेगी यह बात

नूतन कहेगी कि कुलभूषण ने अपना नाम बदलकर बृजभूषण रख लिया था और इससे उन्होंने सालों तक इससे फायदा उठाया था।

Image credits: Social Media
Hindi

आर्शी-झनक का होगा आमना-सामना

ऐसे में बृजभूषण कहेगा कि मैं इस सच्चाई को झनक की वजह से सबको बता पाया हूं। इसके बाद स्टेज पर अर्शी और झनक का डांस कंपटीशन होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अर्शी का होगा बुरा हाल

इसके बाद नूतन अपनी मां सृष्टी की सच्चाई सबको बताएगी, जिससे अर्शी का बुरा हाल हो जाएगा। वहीं अनिरुद्ध काफी परेशान होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अर्शी को खुश करने के लिए यह काम करेगा अनिरुद्ध

अनिरुद्ध कहेगा कि उसकी वजह से अर्शी का बुरा हाल हो गया है। ऐसे में अनिरुद्ध अर्शी को खुश करने के बारे में सोचेगा और फिर उससे कहेगा कि मैं बच्चा करने के लिए तैयार हूं।

Image credits: Social Media

कौन है ये सेंसेशन हसीना, जिसके आने से BIGG BOSS 18 में मचेगा बवाल

YRKKH Spoiler: बच्चे को पाने के लिए यह कदम उठाएगी अभीरा, मचएगा तूफान

24 साल में इतने बदले 'Kyunki Saas..' के 8 स्टार, कई को पहचानना मुश्किल

अभीरा से अरमान तक, एक एपिसोड की कितनी Fees ले रही YRKKH की स्टारकास्ट