Hindi

YRKKH Spoiler: बच्चे को पाने के लिए यह कदम उठाएगी अभीरा, मचएगा तूफान

Hindi

अभीरा के बच्चे की हुई मौत

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा और रूही की डिलीवरी हुई है। इस दौरान अभीरा के बच्चे की मौत हो जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अभीरा होगी खुश

रूही कोमा में होती है। ऐसे में रोहित अपना बच्चा अभीरा को दे देता है। रूही के बच्चे को अपना समझकर अभीरा खुश हो जाती है। वहीं रूही को भी जल्द होश आ जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा को मिला इसका बच्चा

अब शो में दिखाया जाएगा कि होश आते ही रूही अपने बच्चे के बारे में पूछेगी। इसके बाद उसे पता चलेगा कि रोहित ने अपना बच्चा अभीरा को दे दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से रूही को आएगा गुस्सा

ऐसे में रूही का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा और वो अभीरा को खरी खोटी सुनाने लगेगी। इस वजह से अरमान और अभीरा एक बड़ा कदम उठाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

इसके बच्चे को लेकर भागेगी अभीरा

मौका पाते ही अरमान और अभीरा, रूही के बच्चे को लेकर भाग जाएंगे। यह पता चलते ही रूही की गोद एक बार फिर से सूनी हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

ऐसे में देखना खास होगा कि शो में ट्विस्ट लाने के लिए मेकर्स क्या करेंगे। वहीं रूही अपना बच्चा पाने के लिए क्या चाल चलेगी।

Image credits: Social Media

24 साल में इतने बदले 'Kyunki Saas..' के 8 स्टार, कई को पहचानना मुश्किल

अभीरा से अरमान तक, एक एपिसोड की कितनी Fees ले रही YRKKH की स्टारकास्ट

अक्षरा-नैतिक तक, 15 साल बाद ऐसे दिखते हैं YRKKH के STARS

BB18 Winner की रेस में यह TOP 5 कंटेस्टेंट्स, चौथा नाम करेगा हैरान