Hindi

Jhanak BIG Drama: शो में खुलेगा यह 24 साल पुराना राज

Hindi

झनक की होने वाली है सर्जरी

झनक की टीआरपी बढ़ाने के लिए हर दिन खूब ड्रामा दिखाया जा रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि मुंबई में झनक की सर्जरी होने वाली है, जिसकी वजह से सभी परेशान हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अनिरुद्ध होगा परेशान

अब शो में दिखाया जाएगा कि अर्शी को छोड़कर अनिरुद्ध मुंबई आ गया है और झनक की हालत देखकर काफी परेशान हो गया है। इस दौरान उसे एहसास होगा कि उसे झनक के अब भी बहुत प्यार है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनिरुद्ध को होगा प्यार का एहसास

इसके बाद वो झनक की सेहत की प्रार्थना करने मंदिर जाएगा। इसके बाद वो अपने ड्राइवर से कहेगा कि अब वो झनक को कभी अपने से दूर नहीं होने देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अर्शी लेगी यह फैसला

दूसरी तरफ अनिरुद्ध के जाने के बाद अर्शी बोस हाउस छोड़कर जाने का फैसला करेगी। फिर वो अपने पेरेंट्स से इस बारे में बात करेगी। वहीं उसके पेरेंट्स की खूब लड़ाई हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सबके सामने आएगी यह सच्चाई

इस दौरान अर्शी के पिता कहेंगे कि जो अनिरुद्ध कर रहा है 24 साल पहले मुझे भी वही करना चाहिए था। यह सुनकर अर्शी शॉक हो जाएगी और उनसे सच्चाई बताने के लिए कहेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

खबरों के मुताबिक आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि झनक की मां का कोई ऐसा राज होगा, जिसे अर्शी के पेरेंट्स छुपाए हुए हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि इस राज के बाद कितना हंगामा होगा।

Image credits: Social Media

BO पर हुईं फ्लॉप पर OTT पर इन फिल्मों ने मचाया धमाल, देखें पूरी लिस्ट

इस वीक इन 7 शोज में आएंगे यह महासंग्राम, एक में आएगा 15 साल का लीप

Bigg Boss 18: 11 कंटेस्टेंट कन्फर्म, इनमें 1 साउथ सुपरस्टार की साली भी

इस वीक OTT पर गदर करने आ रही 8 मूवीज-वेब सीरीज, फटाफट नोट करें डेट