इस वीक इन 7 शोज में आएंगे यह महासंग्राम, एक में आएगा 15 साल का लीप
TV Sep 23 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुपमा
अनुपमा में मेकर्स जल्द ही 15 साल का लीप लाने वाले हैं। ऐसे में पूरी स्टारकास्ट को बदल दिया जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
झनक
शो में झनक की सर्जरी के बाद आदित्य उसके प्यार में दीवाना हो जाएगा और साइको लवर बन जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ये रिश्ता क्या कहलाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में काफी हंगामे के बाद अभीरा और अरमान की शादी हो जाएगी। इस बीच रूही उनकी लाइफ में काफी परेशानियां लाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
गुम है किसी के प्यार में
गुम है किसी के प्यार में में जल्द ही रजत और सवी की लाइफ में एक विलेन की एंट्री होने वाली है।
Image credits: Social Media
Hindi
मेघा बरसे रे
मेघा बरसे रे में अर्जुन और मेघा के अफेयर की खबर सबको लग जाएगी, जिसकी वजह से मेघा की खूब बदनामी होगी।
Image credits: Social Media
Hindi
उड़ने की आशा
उड़ने की आशा में सचिन अपनी पत्नी के पास पहुंच जाएगा, जिसे खूब तमाशा होगा।
Image credits: Social Media
Hindi
दुर्गा
प्रणाली राठौड़ का शो 'दुर्गा' टीआरपी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। इस वजह से मेकर्स इसमें ट्विस्ट लाएंगे। दुर्गा अपने प्यार की वजह से मुसीबत में पड़ जाएगी।