Hindi

Jhanak Maha Twist: यह शख्स होगा शो में लापता, होगा हंगामा

Hindi

शो में यह शख्स हुआ लापता

झनक में हर रोज नए ट्विस्ट आ रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि डांस फिनाले में झनक का अर्शी के साथ मुकाबला होगा। वहीं अनिरुद्ध की बहन अप्पू दी गायब हो जाएंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस शख्स को खरी खोटी सुनाएगा अनिरुद्ध

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनिरुद्ध अपनी बहन के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाएगा। वहीं बिपाशा लगातार अप्पू के बारे में उल्टा सीधा बोलेगी। ऐसे में अनिरुद्ध उसे खरी खोटी सुना देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस शख्स का होगा पर्दाफाश

वहीं मुंबई में झनक डांस शो के बाहर हो जाएगी। इसी के साथ, झनक की ड्रेस के साथ छेड़छाड़ करने वाले का भी पर्दाफाश होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक का होगा इससे मुकाबला

इसके बाद उसकी डांस शो में फिर से एंट्री होगी और उसका अर्शी के साथ मुकाबला होगा। ऐसे में बहुत समय बाद अनिरुद्ध अर्शी और झनक आमने-सामने होंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन जीतेगा शो

ऐसे में देखना खास होगा कि डांस फिनाले कौन जीतता है और झनक और अनिरुद्ध की लवस्टोरी आगे कैसे बढ़ती है।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे होगा झनक-अनिरुद्ध का मिलन

वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक आगे आने वाले दिनों में झनक और अनिरुद्ध का मिलन दिखाया जाएगा। ऐसे में देखना खास होगा कि क्या वो अपनी गलतियों के लिए झनक से माफी मांगेगा या नहीं।

Image credits: Social Media

इन STARS ने की सेट पर बदसलूकी, हुए शो से बाहर, लिस्ट में असीम का नाम

GHKKPM में सवी-रजत की शादी की खबर सुनते ही इस शख्स को आया पैनिक अटैक

Anupamaa MAHA TWIST: शो में ऐसे होगी आध्या की एंट्री, आएगा तूफान

TV पर धमाकेदार होगा August, ऑन एयर होंगे यह 7 शोज, KBC का नाम भी शामिल