झनक में ड्रामे कम नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अप्पू दी की शादी की तैयारियां चल रही हैं। ऐसे में उनकी हल्दी होने वाली है।
इस दौरान झनक और अनिरुद्ध मिलकर इस खास सेलिब्रेशन की तैयारी कर रहे हैं। वहीं अप्पू दी भी दोनों को मिलाने में लगी हुई है।
इस खास मौके पर अप्पू दी कहती हैं कि तुम दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हो, तो साथ रहो। वहीं वो झनक से कहती हैं कि अब तुम्हारे अंदर घमंड आ गया है।
इस दौरान झनक को अनिरुध पर गुस्सा आएगा। वहीं अर्शी दोनों को साथ में देखकर जल जाती है। वहीं सृष्टि भी झनक पर गुस्सा उड़ेल देती है।
अब आने वाले दिनों में ट्विस्ट तब आएगा जब शादी वाले दिन ही पुलिस लालोन को पकड़ने आ जाएगी। वहीं देखना खास होगा कि झनक और अनिरुद्ध का मिलन कैसे होगा।
GHKKPM Spoiler: इस वजह से जेल जाएगा सवी का पती रजत
YRKKH का MAHA TWIST: शो में होगा इस शख्स का एक्सीडेंट
यह है Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट
Anupamaa TWIST: इस शख्स को सबक सिखाएगी अनु, वनराज का ऐसे चलेगा पता