Hindi

डायरेक्टर ने होटल में बुलाया.. 'पिंकी बुआ' ने याद किया वह डरावना अनुभव

Hindi

उपासना सिंह का डरावना अनुभव

एक्ट्रेस उपासना सिंह ने एक बातचीत के दौरान कास्टिंग काउच का डरावना अनुभव शेयर किया है। उनकी मानें तो साउथ के एक डायरेक्टर ने उनसे फेवर मांगा था।

Image credits: Social Media
Hindi

अनिल कपूर के साथ ऑफर हुई थी फिल्म

उपासना सिंह ने TOI से कहा, "मैं नाम नहीं लूंगी, लेकिन साउथ के एक डायरेक्टर ने मुझे अनिल कपूर के साथ एक फिल्म ऑफर की थी। मैंने यह न्यूज अपने सभी रिश्तेदारों को दे दी थी।"

Image credits: Social Media
Hindi

डायरेक्टर ने होटल में मिलने के लिए बुलाया

बकौल उपासना, "डायरेक्टर ने मुझे सिटिंग के लिए होटल में बुलाया। मैं तब 17 साल की और बहुत भोली थी। मैंने कहा कि मैं कल आऊंगी, क्योंकि मेरे पास कहानी सुनने होटल को कोई साधन नहीं था।"

Image credits: Social Media
Hindi

डायरेक्टर कार तक भेजने को तैयार था

उपासना ने आगे कहा, "उसने मुझसे कहा कि वह मुझे लेने के लिए कार भेज देगा। उसने कहा- तुम सिटिंग का मतलब नहीं समझी। फिल्म लाइन में आने के लिए सिटिंग तो करनी ही पड़ती है।"

Image credits: Social Media
Hindi

उपासना के आंसू निकले, डायरेक्टर पर भड़की भीं

उपासना के मुताबिक़, इस घटना ने उन्हें हिलाकर रख दिया था। वे डायरेक्टर पर चिल्लाई और उनके आंसू भी निकल पड़े। वे कहती हैं, "मैं सिखिनी हूं। मैं भड़क उठी। वह कैसे ऐसा कुछ कह सकता है।"

Image credits: Social Media
Hindi

ऑफिस में ही डायरेक्टर पर जमकर भड़कीं उपासना

बकौल उपासना, "मैं ऑफिस में ही उस पर जमकर भड़की। मैंने कहा- तुम मेरे पिता की उम्र के हो। मेरे बारे में ऐसा कैसे सोच सकते हो। फिर मैं खूब रोई।"

Image credits: Social Media
Hindi

सड़क पर चलते हुए रोए जा रही थीं उपासना सिंह

उपासना कहती हैं, "मैं बांद्रा की सड़क पर चलते रो रही थी और सोच रही थी कि वो लोग क्या कहेंगे, जिन्हें मैंने बताया था कि मैं अनिल कपूर की हीरोइन बनने जा रही हूं।"

Image credits: Social Media
Hindi

उपासना को कई फिल्मों से निकाला गया

उपासना ने इसी बातचीत में यह भी बताया कि उन्हें कई फिल्मों से निकाल दिया गया। एक बार तो हीरो ने ही निकाला था। लेकिन उन्हें अपने टैलेंट पर भरोसा था।

Image credits: Social Media
Hindi

उपासना सिंह ने सपोर्टिंग रोल करना क्यों चुना

बकौल उपासना, "मैंने सोचा कि रीजनल फिल्मों में लीड हीरोइन बनने से अच्छा है कि बड़ी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल करूं। क्योंकि मेरे पास दिखाने के लिए सिर्फ अपना काम था।"

Image credits: Social Media
Hindi

उपासना सिंह ने इन फिल्मों में किया काम

उपासना सिंह ने सुपरहिट राजस्थानी फिल्म 'बाई चली सासरिये' में लीड रोल निभाया था। उन्हें हिंदी में 'बेदर्दी', 'डर', 'लोफर', 'भीष्मा', 'जुदाई',  'सरफ़रोश' जैसी फिल्मों में काम किया है।

Image credits: Social Media

GHKKPM Spoiler: इस वजह से ईशान को जोरदार थप्पड़ मारेगी सवी

YRKKH की यह एक्ट्रेस Bigg Boss OTT 3 में आएंगी नजर!

YRKKH Twist: इस वजह से अभीरा को पुलिस करेगी गिरफ्तार

Twist: अनज के घर पर रहने लगी Anupamaa, क्या फिर से बढ़ेंगी नजदीकियां?