GHKKPM में यह शख्स बना नया विलेन, आएंगे बड़े TWIST
TV May 28 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
मेकर्स ला रहे शो में नया ट्विस्ट
'गुम है किसी के प्यार में' शो को लोग खूब पसंद करते हैं। शो में लव ट्राएंगल की कहानी को दिखाया जा रहा है। ऐसे में मेकर्स शो में नया ट्विस्ट लाने की प्लानिंग कर रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
इस शख्स की हुई शो में एंट्री
वहीं मेकर्स ने अब शो में करणवीर वोहरा की एंट्री करवाई है। वो शो में नेगेटिव रोल में नजर आएंगे। शो में करण भंवर पाटिल की भूमिका में नजर आएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से फैंस हुए एक्साइटेड
करणवीर बोहरा की एंट्री के साथ ईशान और सवी की जिंदगी में कई बड़े ट्विस्ट आएंगे। यही वजह है कि फैंस अब करणवीर की एंट्री के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
करणवीर इस वजह से हैं खुश
इस बारे में बात करते हुए करणवीर बोहरा ने कहा, 'मैं गुम है किसी के प्यार में का हिस्सा बनकर काफी एक्साइटेड हूं। मुझे खुशी है कि मेरे फैंस को मुझे एक बार फिर देखने का मौका मिलेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में यह होगा करणवीर का रोल
GHKKPM में मैं एक पुलिस वाले का किरदार निभाऊंगा। यह पहली बार है जब मैं इस तरह का किरदार निभा रहा हूं। मेरा रोल निगेटिव होगा, जो ईशान-सवी की जिंदगी में उथल-पुथल पैदा करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इन चीजों से उत्साहित हैं करण
मेरे किरदार में कई अलग-अलग चीजें हैं, जिन्हें मैं एक्सप्लोर करने के लिए उत्साहित हूं। इस शो में काम करना मेरे लिए घर वापसी जैसा है।'