GHKKPM में यह शख्स बना नया विलेन, आएंगे बड़े TWIST
Hindi

GHKKPM में यह शख्स बना नया विलेन, आएंगे बड़े TWIST

मेकर्स ला रहे शो में नया ट्विस्ट
Hindi

मेकर्स ला रहे शो में नया ट्विस्ट

'गुम है किसी के प्यार में' शो को लोग खूब पसंद करते हैं। शो में लव ट्राएंगल की कहानी को दिखाया जा रहा है। ऐसे में मेकर्स शो में नया ट्विस्ट लाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
इस शख्स की हुई शो में एंट्री
Hindi

इस शख्स की हुई शो में एंट्री

वहीं मेकर्स ने अब शो में करणवीर वोहरा की एंट्री करवाई है। वो शो में नेगेटिव रोल में नजर आएंगे। शो में करण भंवर पाटिल की भूमिका में नजर आएंगे।

Image credits: Social Media
इस वजह से फैंस हुए एक्साइटेड
Hindi

इस वजह से फैंस हुए एक्साइटेड

करणवीर बोहरा की एंट्री के साथ ईशान और सवी की जिंदगी में कई बड़े ट्विस्ट आएंगे। यही वजह है कि फैंस अब करणवीर की एंट्री के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

करणवीर इस वजह से हैं खुश

इस बारे में बात करते हुए करणवीर बोहरा ने कहा, 'मैं गुम है किसी के प्यार में का हिस्सा बनकर काफी एक्साइटेड हूं। मुझे खुशी है कि मेरे फैंस को मुझे एक बार फिर देखने का मौका मिलेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में यह होगा करणवीर का रोल

GHKKPM में मैं एक पुलिस वाले का किरदार निभाऊंगा। यह पहली बार है जब मैं इस तरह का किरदार निभा रहा हूं। मेरा रोल निगेटिव होगा, जो ईशान-सवी की जिंदगी में उथल-पुथल पैदा करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इन चीजों से उत्साहित हैं करण

मेरे किरदार में कई अलग-अलग चीजें हैं, जिन्हें मैं एक्सप्लोर करने के लिए उत्साहित हूं। इस शो में काम करना मेरे लिए घर वापसी जैसा है।'

Image credits: Social Media

Panchayat 3की Rinkiने बढ़ाई Nautapa में गर्मी,सचिव जी से लड़ाएंगी इश्क

YRKKH Maha Twist: अरमान ऐसे दिखाएगा अभीरा को नीचा

कितने पढ़े-लिखे हैं 'पंचायत 3' के सचिव? बाकी स्टार्स की पढ़ाई भी जानिए

Anupamaa Spoiler Alert: इस शख्स की वजह से अनु हुई बर्बाद