रामानंद सागर की 'रामायण' में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया को लोग आज भी मां सीता की तरह ही पूजते हैं। दीपिका को इस कैरेक्टर से असली पहचान मिली थी।
हालांकि, बहुत कम लोग ही जानते हैं कि दीपिका को 'रामायण' मैं कैसे काम मिला। ऐसे में आईए जानते हैं कि दीपिका चिखलिया को कैसे मिला 'रामायण' का ऑफर..
निर्देशक रामानंद सागर की 'रामायण' की कास्टिंग हो रही थी। ऐसे में सीता के किरदार के लिए दीपिका चिखलिया का नाम आया, लेकिन कई लोग नहीं चाहते थे कि दीपिका को यह रोल मिले।
उस समय कई लोगों का कहना था कि जिस एक्ट्रेस ने बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया है, वो माता सीता जैसा पवित्र किरदार को कैसे निभा सकती है?
दरअसल सीता का रोल करने से पहले दीपिका चिखलिया एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी थीं। हालांकि, उन्हें कुछ खास फेम नहीं मिला, इस वजह से उन्होंने बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम किया।
1986 में निर्देशक रामानंद सागर का सीरियल 'विक्रम बेताल' चल रहा था। इसमें दीपिका एक राजकुमारी की भूमिका निभा रही थीं।
इस दौरान दीपिका को पता चला कि रामानंद सागर के नए सीरियल 'रामायण' के ऑडिशन चल रहे हैं। ऐसे में दीपिका इसका ऑडिशन देने गईं और उसके बाद जो हुआ वो अपने आप में इतिहास है।