Hindi

YRKKH Twist: शादी के बाद बिड़ला हाउस-शहर क्यों छोड़ देंगे अक्षु-अभि

Hindi

अक्षरा-अभिमन्यु की हो रही शादी

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सभी लोग अक्षरा और अभिमन्यु की शादी की जमकर तैयारियां कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शुरू होगी अक्षरा-अभिमन्यु की मेहंदी की रस्म

अब शो में दिखाया जाएगा कि अक्षरा और अभिमन्यु की मेहंदी की रस्म शुरू होगी। इस दौरान सुजीत सारी हदें पार कर देता है और आरोही को गलत तरह से छूने की कोशिश भी करेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षरा ने दिया बहन का साथ

इस चीज के बाद आरोही, सुजीत मामा की वजह से परेशान नजर आएगी। वहीं अक्षरा यह नोटिस करेगी और अपनी बहन का पूरा साथ देगी। वो आरोही को हिम्मत देगी ताकि वह सुजीत मामा को जवाब दे सके।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षरा ने बनाया यह प्लान

फिर दोनों बहनें मिलकर सुजीत को बेनकाब करने का प्लान बनाएंगी। अंत में, सुजीत फिर से आरोही को बुरी तरह से छूने की कोशिश करेगा, लेकिन वो सबके सामने उसे थप्पड़ मार देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

मंजरी, आरोही को सुनाएगी खरी खोटी

इसके बाद आरोही, सुजीत मामा की हरकत के बारे में पूरे परिवार को बताएगी, लेकिन मंजरी उसकी एक नहीं सुनेगी। वहीं वो खुलकर अपने भाई को सपोर्ट करेगी और वो आरोही को खरी खोटी सुनाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

मंजरी हो जाएगी इस शादी के खिलाफ

जब सभी परिवार को अक्षरा की प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलेगा तब शो में कई ट्विस्ट आएंगे। ऐसा भी हो सकता है कि इस खुलासे के बाद मंजरी अभिमन्यु और अक्षरा की शादी के खिलाफ हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास

लेकिन अभिमन्यु अपनी मां के खिलाफ जाकर अक्षरा से शादी कर सकता है और बिड़ला हाउस छोड़ने का फैसला भी कर सकता है। अब देखना खास होगा कि आने वाले दिनों में शो में क्या खास होगा।

Image credits: Social Media

इस TV Star ने 18 साल की उम्र में खड़ी की 80,000 करोड़ की कंपनी

उर्फी जावेद ने चोरी छुपे की हिंदू शख्स से सगाई! वायरल हो रही PHOTOS

मास्टरशेफ इंडिया फेम विकास खन्ना के banquets पर क्यों चलाए गए हथौड़े

समर की मौत के बाद अब Anupamaa की जान को खतरा, इस शख्स ने दी धमकी!