YRKKH Twist: शादी के बाद बिड़ला हाउस-शहर क्यों छोड़ देंगे अक्षु-अभि
TV Oct 03 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अक्षरा-अभिमन्यु की हो रही शादी
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सभी लोग अक्षरा और अभिमन्यु की शादी की जमकर तैयारियां कर रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
शुरू होगी अक्षरा-अभिमन्यु की मेहंदी की रस्म
अब शो में दिखाया जाएगा कि अक्षरा और अभिमन्यु की मेहंदी की रस्म शुरू होगी। इस दौरान सुजीत सारी हदें पार कर देता है और आरोही को गलत तरह से छूने की कोशिश भी करेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
अक्षरा ने दिया बहन का साथ
इस चीज के बाद आरोही, सुजीत मामा की वजह से परेशान नजर आएगी। वहीं अक्षरा यह नोटिस करेगी और अपनी बहन का पूरा साथ देगी। वो आरोही को हिम्मत देगी ताकि वह सुजीत मामा को जवाब दे सके।
Image credits: Social Media
Hindi
अक्षरा ने बनाया यह प्लान
फिर दोनों बहनें मिलकर सुजीत को बेनकाब करने का प्लान बनाएंगी। अंत में, सुजीत फिर से आरोही को बुरी तरह से छूने की कोशिश करेगा, लेकिन वो सबके सामने उसे थप्पड़ मार देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
मंजरी, आरोही को सुनाएगी खरी खोटी
इसके बाद आरोही, सुजीत मामा की हरकत के बारे में पूरे परिवार को बताएगी, लेकिन मंजरी उसकी एक नहीं सुनेगी। वहीं वो खुलकर अपने भाई को सपोर्ट करेगी और वो आरोही को खरी खोटी सुनाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
मंजरी हो जाएगी इस शादी के खिलाफ
जब सभी परिवार को अक्षरा की प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलेगा तब शो में कई ट्विस्ट आएंगे। ऐसा भी हो सकता है कि इस खुलासे के बाद मंजरी अभिमन्यु और अक्षरा की शादी के खिलाफ हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
लेकिन अभिमन्यु अपनी मां के खिलाफ जाकर अक्षरा से शादी कर सकता है और बिड़ला हाउस छोड़ने का फैसला भी कर सकता है। अब देखना खास होगा कि आने वाले दिनों में शो में क्या खास होगा।