समर की मौत के बाद अब Anupamaa की जान को खतरा, इस शख्स ने दी धमकी!
TV Oct 02 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुपमा में आई खुशियां
'अनुपमा' में इस समय हाई वोल्ट टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। अब शो में दिखाया जा रहा है कि डिंपी के प्रेग्नेंट होने की खबर सुनने के बाद सभी काफी खुश होंगे और जमकर डांस करेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज को आया गुस्सा
समर सभी के साथ पार्टी करने जाएगा, तो उसकी मुलाकात एक नेता के बेटे सोनू से होती है, जो सभी को चिढ़ा रहा होता है। अनुज को गुस्सा आता है, लेकिन वनराज उसे उनसे दूर रहने के लिए कहता है।
Image credits: Social Media
Hindi
समर का हुआ झगड़ा
फिर सोनू का समर-अनुज के साथ झगड़ा होता है, लेकिन वनराज उन्हें फिर से रोकता है। बाद में, सोनू एक लड़की के साथ दुर्व्यवहार करता है और अनुज यह देख लेता है और उसे बचाने जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसे होगी समर की मौत
अब दिखाया जाएगा कि अनुज, सोनू से बात करेगा, लेकिन वे सभी झगड़े में पड़ जाएंगे। सोनू के पास बंदूक होगी, सोनू अनुज पर बंदूक तान देगा, लेकिन समर उसे बचाने के लिए उसके सामने आ जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
वनराज लगाएगा अनुज पर आरोप
अनुज की कोई गलती नहीं है, लेकिन वनराज उस पर समर की मौत का इल्जाम डाल देगा, क्योंकि उसने कई बार अनुज को सोनू और उसके गैंग से दूर रहने की चेतावनी दी थी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनु लगाएगी सच्चाई का पता
अब शो का आने वाला एपिसोड बहुत इमोशनल होने वाला है। आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा कि अनु सच्चाई का पता लगाएगी और सबके खिलाफ जाकर अनुज के लिए स्टैंड लेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा लेगी यह फैसला
इसके बाद अनुपमा उस नेता के बेटे सोनू के जीवन को बर्बाद करने का फैसला करेगी। वहीं वो अनु को धमकी देगा कि अगर उसने कुछ किया तो वो उसके परिवार के सभी लोगों को मार डालेगा।