Hindi

इस TV Star ने 18 साल की उम्र में खड़ी की 80,000 करोड़ की कंपनी

Hindi

रितेश अग्रवाल भारत के दूसरे सबसे कम उम्र के सेल्फ मेड अरबपति हैं

शार्क टैंक इंडिया का सीज़न 3 जल्द आ रहा है। इस बार शो में एक नया चेहरा रितेश अग्रवाल ( Ritesh Agarwal ) का भी है। जो 29 साल के हैं। 

Image credits: Ritesh Aggarwal instagram
Hindi

OYO रूम्स की शुरूआत

रितेश अग्रवाल 29 वर्षीय यंग जनरेशन के बिजनेसमैन हैं, जिन्होंने इस समय के सबसे पॉप्युलर ओयो रूम्स की शुरुआत की थी ।

Image credits: Ritesh Aggarwal instagram
Hindi

मिडिल क्लास फैमिली से हैं रितेश अग्रवाल

रितेश अग्रवाल का जन्म 1993 में कटक के एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था । शुरुआती शिक्षा ओडिशा में हासिल करने के बाद उन्होंने हायर एजुकेशन के लिए दिल्ली का रुख किया था ।

Image credits: Ritesh Aggarwal instagram
Hindi

रितेश ने कम उम्र में रखा बिजनेस में कदम

कॉलेज में रहते हुए, रितेश ने केवल 18 वर्ष की उम्र में Oravel Stays नाम से AirBnB के पेरेलल एक कंपनी शुरू की थी ।

Image credits: Ritesh Aggarwal instagram
Hindi

रितेश अग्रवाल ने ओयो रूम्स के रूप में चेंज किया बिजनेस

रितेश का यह बिजनेस 2013 में थिएल फ़ेलोशिप के विनर में से एक था, जिसके बाद अग्रवाल ने इसे ऑफीशियल तौर पर ओयो रूम्स के रूप में लॉन्च किया था।

Image credits: Ritesh Aggarwal instagram
Hindi

तेजी से पॉप्युलर हुए OYO रूम्स

OYO कंपनी दुनिया भर में होटल और होम स्टे को लीज़ और फ्रेंचाइजी के लिए देती है । मौजूदा समय में 80 देशों के 800 शहरों में इसके दस लाख से अधिक कमरे हैं।

Image credits: Ritesh Aggarwal instagram
Hindi

10 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई कंपनी की वैल्यू

2013 में  शुरु हुई ओयो तेजी से आगे बढ़ी, सितंबर 2018 में 1 बिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई । जुलाई 2019 में, रितेश ने एक सौदे में दूसरे इवेस्टर्स से 2 बिलियन डॉलर के शेयर वापस खरीदे । 

Image credits: Ritesh Aggarwal instagram
Hindi

ओयो कंपनी में कर्मचारियों का शेयर

जनवरी 2022 में, कंपनी के 500 मौजूदा और पूर्व कर्मचारियों ने एक सौदे में कंपनी से 3 करोड़ शेयर खरीदे, जिसकी कीमत 9.6 बिलियन डॉलर थी।

Image credits: Ritesh Aggarwal instagram
Hindi

पीएम मोदी से मिला एप्रिसिएशन

इकोनॉमिक टाइम्स ने बताया था कि 2021 में कंपनी की कुल संपत्ति 1 बिलियन डॉलर से अधिक पर पहुंच गई।

Image credits: Ritesh Aggarwal instagram
Hindi

2 बिलियन डॉलर से ज्यादा है रितेश अग्रवाल की संपत्ति

2022 में, मनी मिंट ने बताया कि रितेश की कुल संपत्ति 2 बिलियन डॉलर (16,462 करोड़ रुपये) से अधिक है।

Image credits: Ritesh Aggarwal instagram
Hindi

सिम कार्ड बेचकर जुटाया जेब खर्च

रितेश अग्रवाल ने अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कॉलेज ड्रॉप कर दिया था । इस बारे में उन्होंने अपने पेरेंटस को नहीं बताया था । रितेश  खर्च निकालने के लिए  सिम कार्ड बेचा करते थे।

Image credits: Ritesh Aggarwal instagram
Hindi

रितेश अग्रवाल ने खुद चुनी अपनी राह

रितेश अग्रवाल ने साल 2013 में 80 लाख रुपये की थिएल फ़ेलोशिप हासिल की थी, जिससे ओयो रूम्स को शुरू करने की राह बनी ।

Image Credits: Ritesh Aggarwal instagram