शार्क टैंक इंडिया का सीज़न 3 जल्द आ रहा है। इस बार शो में एक नया चेहरा रितेश अग्रवाल ( Ritesh Agarwal ) का भी है। जो 29 साल के हैं।
रितेश अग्रवाल 29 वर्षीय यंग जनरेशन के बिजनेसमैन हैं, जिन्होंने इस समय के सबसे पॉप्युलर ओयो रूम्स की शुरुआत की थी ।
रितेश अग्रवाल का जन्म 1993 में कटक के एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था । शुरुआती शिक्षा ओडिशा में हासिल करने के बाद उन्होंने हायर एजुकेशन के लिए दिल्ली का रुख किया था ।
कॉलेज में रहते हुए, रितेश ने केवल 18 वर्ष की उम्र में Oravel Stays नाम से AirBnB के पेरेलल एक कंपनी शुरू की थी ।
रितेश का यह बिजनेस 2013 में थिएल फ़ेलोशिप के विनर में से एक था, जिसके बाद अग्रवाल ने इसे ऑफीशियल तौर पर ओयो रूम्स के रूप में लॉन्च किया था।
OYO कंपनी दुनिया भर में होटल और होम स्टे को लीज़ और फ्रेंचाइजी के लिए देती है । मौजूदा समय में 80 देशों के 800 शहरों में इसके दस लाख से अधिक कमरे हैं।
2013 में शुरु हुई ओयो तेजी से आगे बढ़ी, सितंबर 2018 में 1 बिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई । जुलाई 2019 में, रितेश ने एक सौदे में दूसरे इवेस्टर्स से 2 बिलियन डॉलर के शेयर वापस खरीदे ।
जनवरी 2022 में, कंपनी के 500 मौजूदा और पूर्व कर्मचारियों ने एक सौदे में कंपनी से 3 करोड़ शेयर खरीदे, जिसकी कीमत 9.6 बिलियन डॉलर थी।
इकोनॉमिक टाइम्स ने बताया था कि 2021 में कंपनी की कुल संपत्ति 1 बिलियन डॉलर से अधिक पर पहुंच गई।
2022 में, मनी मिंट ने बताया कि रितेश की कुल संपत्ति 2 बिलियन डॉलर (16,462 करोड़ रुपये) से अधिक है।
रितेश अग्रवाल ने अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कॉलेज ड्रॉप कर दिया था । इस बारे में उन्होंने अपने पेरेंटस को नहीं बताया था । रितेश खर्च निकालने के लिए सिम कार्ड बेचा करते थे।
रितेश अग्रवाल ने साल 2013 में 80 लाख रुपये की थिएल फ़ेलोशिप हासिल की थी, जिससे ओयो रूम्स को शुरू करने की राह बनी ।