TV

धांसू वेब सीरीज़ हो रहीं रिलीज़

साल 2024 में  Panchayat 3, Aashram 4, Mirzapur 3, Paatal Lok 2, Rana Naidu 2, Kala Paani 2, Farzi 2 जैसी वेब सीरीज़ रिलीज़ हो रही हैं। 

Image credits: social media

Panchayat 3

पंचायत सीजन 3 इसी महीने यानि जनवरी 2024 में रिलीज के लिए तैयार है। अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ने अपनी सबसे फेवरेट वेब सीरीज का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया था।

Image credits: social media

जितेंद्र कुमार का पोस्टर किय

पंचायत 3 की पहले पोस्टर में पंचायत सचिव जितेंद्र कुमार मोटरसाइकिल में जाते हुए दिखे रहे हैं। इस शो का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

Image credits: social media

Aashram 4

एनिमल की रिलीज़ के बाद बॉबी देओल डिमांड में बने हुए हैं। बाबा निराला की काली दुनिया के सच को सामने लाने वाले 3 सीज़न  बेहद हिट रहे थे।

Image credits: social media

आश्रम 4 की शूटिंग जोरशोर से जारी

दर्शकों का 'आश्रम 4' के लिए इंतज़ार जल्द खत्म होने जा रहा है। साल 2024 में रिलीज़ हो रही इस वेब सीरीज के लिए अभी तक किसी कंफर्म डेट का ऐलान नहीं किया गया है।

Image credits: social media

मिर्जापुर 3

वेब सीरीज की दुनिया को पॉप्युलर बनाने में 'मिर्जापुर' का अहम योगदान है। इसके दो सीज़न बेहद सक्सेसफुल रहे हैं। वहीं अब मिर्जापुर 3 भी रिलीज़ के लिए तैयार है।

Image credits: instagram

मार्च 2024 में आएगा नया सीज़न

मिर्जापुर 3 की रिलीज मार्च 2024 के लास्ट वीक में हो सकती है। हालांकि कंफर्म डेट का ऐलान नहीं किया गया है।

Image credits: instagram

पाताल लोक 2

'पाताल लोक सीजन 2' के लिए फैंस की डिमांड बढ़ती जा रही है। ये शो भी साल 2024 में रिलीज हो सकता है।

Image credits: social media

राणा नायडू 2

'राणा नायडू' का नेक्सट सीज़न भी इस साल ही रिलीज़ होगा। तेलुगु सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती ने हाल ही में इस बारे में अपडेट शेयर की थी ।

Image credits: social media

फर्जी 2

शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की वेब सीरीज़ फर्जी सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो है। पूरी संभावना है कि इसका दूसरा सीज़न साल 2024 में रिलीज़ हो सकती है।

Image credits: instagram

काला पानी 2

काला पानी 2 मोस्ट अवेटेड शो है। ये 11 ट्रेडिंग शो में शुमार हो चुका है। शो के मेकर इसकी  पॉप्युलैरिटी को जरुर भुनाना चाहेंगे। ये शो साल के अंत तक स्ट्रीम के लिए उपलब्घ होगा ।

Image credits: social media