Panchayat के विधायक ने Pankaj Tripathi को सुनाई खरी खोटी, लगाए आरोप
TV May 17 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
पंचायत में पंकज झा का दमदार किरदार
पंचायत में विधायक चंद्र किशोर का किरदार निभाने वाले पंकज झा को कथित तौर पर गैंग्स ऑफ वासेपुर में सुल्तान की भूमिका ऑफर की गई थी।
Image credits: social media
Hindi
अब संघर्ष भी हो गया ग्लैमराइज़
पंकज ने हाल ही में लल्लनटॉप सिनेमा को दिए एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी पर उनके 'स्ट्रगल' को ग्लैमराइज करने का आरोप लगाया।
Image credits: social media
Hindi
सुल्तान के किरदार लिए पंकज झा था पहली पसंद
पंकज झा ने यह भी दावा किया कि सुल्तान के किरदार के लिए फर्स्ट च्वाइस होने के बावजूद, मुकेश छाबड़ा ने गैंग्स ऑफ वासेपुर में उनकी जगह पंकज त्रिपाठी को कास्ट किया था।
Image credits: social media
Hindi
पंकज झा ने पंकज त्रिपाठी पर कसा तंज
पंकज झा ने कहा कि उन्हें स्ट्रगल वर्ड पसंद नहीं है । अक्सर देखा जाता है कि लोग अपने संघर्षों को भी ग्लैमराइज करना पसंद करते हैं ।
Image credits: social media
Hindi
नमस्ते नहीं तो काम नहीं
पंकज झा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों तंज कसते हुए कहा कि यहां के लोग बहुत प्राउडी हैं। यदि आप उन्हें नमस्ते नहीं करते हैं तो लोग बुरा मानकर आपके साथ काम करने से इंकार कर देते हैं।
Image credits: social media
Hindi
गैंग्स ऑफ वासेपुर मेकर ने नहीं किया बिल्कुल भी इंतजा़र
गैंग्स ऑफ वासेपुर के सुल्तान किरदार के ऑफर के बारे में पंकज झा ने कहा कि उन्हें जब कॉल आया तब वे पटना में थे।
Image credits: social media
Hindi
बस कुछ दिन लेट होने से रोल निकल गया हाथ से
पंकज झा ने बताया कि उन्हें मुंबई पहुंचने में कुछ दिन लग गए। बस इतनी सी बात पर उनका रोल पंकज त्रिपाठी को दे दिया गया।
Image credits: social media
Hindi
गैंग्स ऑफ वासेपुर में पंकज त्रिपाठी का दमदार रोल
गैंग्स ऑफ वासेपुर में सुल्तान का किरदार पंकज त्रिपाठी ने निभाया था। इसके बाद फिर कभी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा ।