7 Stars को Bigg Boss में हुआ प्यार..फिर अचानक हुए अलग, लिस्ट में अब यह
Hindi

7 Stars को Bigg Boss में हुआ प्यार..फिर अचानक हुए अलग, लिस्ट में अब यह

शमिता शेट्टी-राकेश बापट
Hindi

शमिता शेट्टी-राकेश बापट

शमिता शेट्टी और राकेश बापट 'बिग बॉस ओटीटी 2' में नजर आए थे। दोनों इस शो के दैरान एक-दूसरे को प्यार करने लग गए थे, लेकिन फिर कुछ समय बाद ही उनका ब्रेकअप हो गया।

Image credits: Social Media
आसिम रियाज-हिमांशी खुराना
Hindi

आसिम रियाज-हिमांशी खुराना

आसिम रियाज और हिमांशी खुराना अलग धर्म की वजह से एक-दूसरे से अलग हो गए।

Image credits: Social Media
माहिरा शर्मा-पारस छाबड़ा
Hindi

माहिरा शर्मा-पारस छाबड़ा

माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा भी बिग बॉस 13 के बाद डेट करने लगे थे। हालांकि, 5 साल बाद कपल अलग हो गए।

Image credits: Social Media
Hindi

शालीन भनोट-टीना दत्ता

शालीन भनोट और टीना दत्ता का रिश्ता 'बिग बॉस 16' से बाहर आने के बाद टूट गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

सारा खान-अली मर्चेंट

सारा खान और अली मर्चेंट ने 'बिग बॉस 4' में शादी की थी, लेकिन कुछ साल बाद कपल ने तलाक ले लिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

करिश्मा तन्ना-उपेन पटेल

करिश्मा तन्ना 'बिग बॉस 8' में दिखाई दी थीं। इस शो में उनका अफेयर उपेन पटेल से चलने लगा था, लेकिन कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकित गुप्ता-प्रियंका चाहर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका चाहर और अंकित गुप्ता एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। यहां तक कि दोनों ने सोशल मीडिया से भी एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है।

Image credits: Social Media

Anupamaa Tufaan: अनु की लाइफ में ऐसे होगी अनुज की एंट्री

YRKKH में 3 Twist: यह सच जानकर अभीर का होगा बुरा हाल

TV TRP Report: 'उड़ने की आशा' को टक्कर देकर इसने बनाई No.1 पर जगह

Anupamaa 3 Twist: यह शख्स लगाएगा अनुपमा पर चोरी का आरोप