Hindi

अब कहां हैं 80s-90s की 9 टॉप TV एक्ट्रेस, एक फिल्मों में कर रही राज

Hindi

मंदिरा बेदी

90 के दशक की टीवी एक्ट्रेस मंदिरा बेदी इस समय फिल्मों में काम करती हैं। इसके साथ ही वो जबर्दस्त होस्टिंग भी करती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

पल्लवी जोशी

पल्लवी जोशी एक मल्टी-टैलेंटेड आर्टिस्ट हैं। उन्होंने कई पॉपुलर शो में काम किया है। वहीं अब वो एक्ट्रेसेस के साथ-साथ प्रोड्यूसर-डायरेक्टर भी बन गई हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रत्ना पाठक

रत्ना पाठक 'तारा' जैसे कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। हालांकि, टीवी शोज के साथ-साथ वो कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

नीना गुप्ता

नीना गुप्ता ने कई टीवी शोज में काम किया है। हालांकि, इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और कई पॉपुलर शोज में काम किया।

Image credits: Social Media
Hindi

रेणुका शहाणे

रेणुका शहाणे ने शो 'सुरभि' एक कल्चरल मैगजीन में काम किया था। इसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया और फिर एक्टिंग से दूरी बना ली।

Image credits: Social Media
Hindi

सुप्रिया पिलगांवकर

कॉमेडी शो 'तू तू मैं मैं' से घर-घर में फेमस हुई एक्ट्रेस सुप्रिया पिलगांवकर ने घर-घर में अपनी अलग पहचान बनाई। हालांकि, इस शो के बाद वो ज्यादा शोज में नजर नहीं आईं।

Image credits: Social Media
Hindi

विद्या बालन

विद्या बालन 'हम पांच' जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। हालांकि, अब वो फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस बन गई हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

निकी अनेजा

टीवी की दुनिया में निकी अनेजा वालिया का भी खूब नाम रहा है। उन्होंने 90 के दशक में 'बात बन जाए', 'सी हॉक्स', 'अंदाज', 'दास्तान', जैसे कई शोज में काम किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

शिखा स्वरूप

90 के दशक में 'चंद्रकांता' बनीं एक्ट्रेस शिखा स्वरूप काफी पॉपुलर थीं। हालांकि इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली।

Image credits: Social Media

HIT होने के बाद कई महीनों तक बेरोजगार रहे 8 STAR, चौथा नाम करेगा हैरान

YRKKH में होगा इन लोगों का एक्सीडेंट, आएंगे 2 MAHA TWIST

इन 5 कारणों से लगातार गिरती जा रही Anupamaa की TRP

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं TV की TOP 8 एक्ट्रेसेस, No.8 वाली करेगी हैरान