Hindi

YRKKH में होगा इन लोगों का एक्सीडेंट, आएंगे 2 MAHA TWIST

Hindi

शो में होगा यह तमाशा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि आर्यन के बैग में शराब मिलने की वजह से उसे स्कूल सस्पेंड कर देता है।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स जाएगा पोद्दार खानदान से दूर

अब शो में दिखाया जाएगा कि मनीषा फैसला करेगी कि वो आर्यन को पोद्दार खानदान से दूर भेजने का फैसला करेगी। वहीं बाकी लोग भी इस पर हामी भर देंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा को रोहित पर होगा शक

दूसरी तरफ रोहित सबसे राज छुपाने में लगा रहेगा कि अभीरा का बेटा असल में रूही का बेटा है। वहीं अभीरा को रोहित पर शक होगा और वो कहेगी कि वो क्या छुपा रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा-अरमान की कार का होगा एक्सीडेंट

वहीं शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा और अरमान की गाड़ी का एक्सीडेंट होते होते बचेगा। इस दौरान अभीरा-अरमान के साथ उनका बेबी और बड़े नानू होंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा की होगी इससे लड़ाई

इसके बाद शो में अभीरा के भाई अबीर की एंट्री होगी। इस दौरान उसकी और अभीरा से कहा सुनी हो जाएगी, क्योंकि उसकी कार की वजह से उनका एक्सीडेंट होते-होते बचा है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले समय में अबीर और रूही अभीरी की जिंदगी हराम कर देंगे और फिर इसी के साथ शो में और ट्विस्ट आएंगे।

Image credits: Social Media

इन 5 कारणों से लगातार गिरती जा रही Anupamaa की TRP

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं TV की TOP 8 एक्ट्रेसेस, No.8 वाली करेगी हैरान

10 साल बाद क्या कर रहे कुमकुम भाग्य के STARS? एक मचा रही मूवीज में धूम

MAHA SPOILER: Jhanak-अनिरुद्ध की एक बार फिर ऐसे शुरू होगी लव-स्टोरी