Hindi

Anupama Shocking Twists: समर के बाद अब इस शख्स की होगी मौत

Hindi

अनुपमा में ट्विस्ट और टर्न

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा ने टीआरपी चार्ट में अपनी टॉप पोजीशन खो दी है। इसलिए मेकर्स ने शॉकिंग ट्विस्ट और टर्न लाने का फैसला किया है।

Image credits: instagram
Hindi

अनुपमा की जिंदगी में आएगा बदलाव

अनुपमा की जिंदगी में कई बदलाव देखने मिलेंगे। उन्होंने हाल ही में अपने बेटे समर को खोया था। वह अभी भी खुद को और दूसरों को इस गम से उबारने की कोशिश कर रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मालती देवी की अनुपमा की लाइफ एंट्री

इसी बीच मालती देवी को अनुपमा की लाइफ में एंट्री करते देखा और फिर उन्हें अनुज की बायोलॉजिकल मां होने के बारे में पता चला। वह अब कपाड़िया परिवार के साथ रहती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अनुपमा को घर से निकालना चाहती है मालती देवी

मालती देवी, अनुपमा को घर से निकालने की हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं। वो छोटी अनु को मोहरा बनाकर अनुपमा के साथ गेम खेलती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अनुपमा में एक और शख्स की मौत

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा कि छोटी अनु की मौत हो जाएगी। ऐसा मालती देवी की वजह से होगा लेकिन सारे आरोप अनुपमा पर लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

मालती देवी चलेगी चाल

मालती देवी छोटी अनु की मौत का इस्तेमाल कर अनुपमा के खिलाफ चाल चलेगी। वह ऐसे गेम खेलेगी कि अनुज, अनुपमा से नफरत करने लगे।

Image credits: instagram
Hindi

अनुपमा-अनुज की जिंदगी

मालती देवी छोटी अनु की मौत का सहारा लेकर अनुज पर दबाव बनाएंगी कि वह अनुपमा को अपनी जिंदगी से निकाल दे। अनुज भी चालाकी दिखाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

मालती देवी निकालेगी अनुपमा को

अनुज, अनुपमा को घर छोड़ने के लिए नहीं कहेगा लेकिन मालती देवी उसे बाहर निकालेगी। फिर वह अनुज को बताएगी कि अनुपमा उसे हमेशा के लिए छोड़कर चली गई है।

Image credits: instagram
Hindi

अनुपमा में विलेन की एंट्री

अनुपमा की जिंदगी में ​​विलेन नकुल की वापसी होगी।वह मालती देवी से हाथ मिलाएगा और अनुपमा को अमेरिका जाने के लिए मजबूर करेगा।

Image credits: instagram

GHKKPM Spoiler Alert : सगाई में आखिर किसे तमाचा मारेगी सवि ?

Anupama: क्या मालती देवी की साजिश कर देगी अनुपमा-अनुज को अलग ?

YRKKLH: आखिर कौन आ रहा अभिरा-अक्षरा की जिंदगी में मचाने तबाही?

BB17: अंकिता लोखंडे पति पर भड़की-चिल्लाई, अंट शंट बोला और फिर मारी लात