'जेठालाल' के बेटे की हुई शादी, बधाई देने बेटी संग पहुंचीं 'दया भाभी'
TV Dec 18 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
TMKOC के जेठालाल के बेटे की शादी
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम जेठालाल यानी दिलीप जोशी के बेटे ऋत्विक जोशी की शादी 17 दिसंबर को मुंबई में हुई।
Image credits: Instagram
Hindi
'जेठालाल' के बेटे की शादी की तस्वीरें वायरल
दिलीप जोशी के बेटे ऋत्विक की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें 'TMKOC' के कई पूर्व कलाकार भी दिखाई दे रहे हैं।
Credits: Instagram
Hindi
'जेठालाल' के बेटे की शादी में 'दया भाभी'
दिलीप जोशी के बेटे की शादी की दया भाभी यानी दिशा वाकाणी भी नजर आईं। वे इस शादी में अपनी 6 साल की बेटी के साथ पहुंची थीं।
Image credits: Instagram
Hindi
शादी में बेहद खूबसूरत लगीं दिशा वाकाणी
दिशा वाकाणी ने गुलाबी रंग का सूट पहना हुआ था और वे इसमें काफी खूबसूरत लग रही थीं। उनकी बेटी स्तुति पाडिया की क्यूटनेस भी लोगों का ध्यान खींच रही थी।
Image credits: Instagram
Hindi
'तारक मेहता' के ये मेंबर्स भी शादी में नजर आए
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की अंजलि भाभी यानी सुनयना फौजदार, कोमल भाभी यानी अंबिका रंजनकर और टप्पू यानी नितीश भूलानी समेत कई अन्य एक्टर्स भी इस शादी में दिखाई दिए।
Image credits: Instagram
Hindi
क्या इन लोगों को दिलीप जोशी ने नहीं बुलाया
शादी में 'TMKOC' के प्रोड्यूसर असित मोदी से पंगा लेकर शो छोड़ने वाले शैलेश लोढ़ा, जेनिफर मिस्त्री और मालव राजदा जैसे सेलेब्स नहीं दिखे। दावा किया जा रहा है कि इन्हें बुलाया नहीं गया।
Image credits: Instagram
Hindi
2 साल पहले हुई दिलीप जोशी की बेटी की शादी
2 साल पहले दिलीप जोशी की बेटी नियति की शादी हुई थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।