Hindi

Twist: Anupamaa पर लगा इस चीज का इल्जाम, वनराज ने सुनाई खरी खोटी

Hindi

अनुपमा का हुआ एक्सीडेंट

'अनुपमा' में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि किंजल, अनुपमा, छोटी अनु का एक्सीडेंट हो जाता है। हालांकि, उन्हें ज्यादा चोट नहीं आती है।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज ने सुनाया अनुपमा को खरी खोटी

अब शो में दिखाया जाएगा कि इस हादसे के बारे में जैसे ही वनराज को पता चलेगा, वैसे ही वो अनुपमा को खरी खोटी सुनाने लगेगा। इसके बाद अनुपमा का भी सब्र का बांध टूट जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

छोटी अनु को आया अनुपमा पर गुस्सा

फिर वो शाह परिवार से सारे रिश्ते तोड़ लेगी और वहां से चली जाएगी। दूसरी तरफ छोटी अनु, अनुपमा पर खूब गुस्सा करेगी। छोटी अनु कहेगी कि वो अनुपमा से प्यार नहीं करती है।

Image credits: Social Media
Hindi

छोटी अनु ने अनुपमा पर लगाए इल्जाम

उसके बाद छोटी अनु, अनुज को पूरी घटना बताएगी। वो कहेगी कि पापा आज मां ने मुझे गाड़ी में मरने के लिए छोड़ दिया और पहले किंजल भाभी और परी को बचाया।

Image credits: Social Media
Hindi

मालती देवी ने ऐसे किया छोटी को सपोर्ट

इसके बाद छोटी अनु कहेगी कि मैं आपकी सगी बेटी नहीं हूं न इसीलिए आपने मुझे नहीं बचाया। वहीं मालती देवी भी छोटी अनु के सपोर्ट में खड़ी हो जाएगी। इस पर अनुपमा भड़क जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अनुज को आया गुस्सा

यह सब सुनकर अनुज को गुस्सा आ जाएगा। वो भी अनुपमा पर इल्जाम लगाएगा कि वो अनुज और छोटी अनु को इग्नोर कर रही है। अब आने वाले दिनों में देखना खास होगा कि शो में और क्या ड्रामे होंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

यह होगा शो में खास?

फिर अनुज की यह बातें सुनकर अनु उससे सवाल करेगी कि क्या आपको भी यही लगता है कि मैंने जान बूझकर छोटी की जान खतरें में डाली? तब अनुज कहेगा कि हां। इससे अनु टूट जाएगी।

Image credits: Social Media

OTT पर चमके यह 8 TV सितारे, आखिरी नाम कर देगा हैरान

Bigg Boss Highlights: अंकिता लोखंडे की हुई इस शख्स से जमकर लड़ाई

GHKKPM Maha Twist: ऐसे ईशान को ईशा का सच बताएगी सवि

Anupamaa के 4 Twist: क्या एक्सीडेंट में हो जाएगी छोटी अनु की मौत?