Hindi

YRKKH Maha Twist: इस वजह से घर छोड़कर भागी अभीरा

Hindi

पोद्दार फैमिली हुई परेशान

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में काफी ट्विस्ट देखने मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान से अभीरा की शादी हो गई है, जिसके बाद पोद्दार फैमिली काफी परेशान है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से सभी हुए खुश

अब शो में दिखाया जाएया कि अभीरा परिवार वालों को बताएगी कि वो भी लॉ की पढ़ाई कर रही है और अगले साल उसका लॉ पूरा हो जाएगा। इसके बाद सभी खुश हो जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

दादी ने बोली यह बातें

इसके बाद घर में पगफेरे की बातें होगी। ऐसे में दादी सा एक बार फिर अभीरा और उसकी मां के बारे में उल्टा सीधा बोलेंगी। यह सारी बातें अभीरा सुन लेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा को लगा शॉक

यह सब सुनकर अभीरा शॉक हो जाएगी और घर छोड़कर चली जाएगी। इसके बाद अरमान परेशान हो जाएगा और अभीरा को ढूंढना शुरू कर देगी। वहीं घर वाले भी इससे परेशान हो जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से सभी हुए हैरान

वहीं अभीर सड़कों पर भटकते हुए गोंएका हाउस पहुंच जाएगी। वहीं रूही और रोहित भी पगफेरे की रसम के लिए वही होंगे। इसके देखकर सभी शॉक हो जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

यह होगा शो में खास

वहीं आने वाले एपिसोड में देखना खास होगा कि जब पोद्दार परिवार को यह पता चलेगा कि रूही और अभीरा बहनें हैं, तब क्या होगा।

Image credits: Social Media

Twist: Anupamaa पर लगा इस चीज का इल्जाम, वनराज ने सुनाई खरी खोटी

OTT पर चमके यह 8 TV सितारे, आखिरी नाम कर देगा हैरान

Bigg Boss Highlights: अंकिता लोखंडे की हुई इस शख्स से जमकर लड़ाई

GHKKPM Maha Twist: ऐसे ईशान को ईशा का सच बताएगी सवि