Anupamaa Spoiler: क्या खतरे में है पाखी की इज्जत ?
TV Sep 12 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
पाखी हुई किडनैप
अनुपमा में इस समय खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि पाखी को किसी ने किडनैप कर लिया है, जिसकी वजह से शाह-कपाड़िया फैमिली बहुत परेशान है।
Image credits: Social Media
Hindi
रोमिल को रंगे हाथों पकड़ेगी अनुपमा
अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा रोमिल को रंगे हाथों पकड़ लेगी और पाखी के बारे में पूछेगी। यह सुनकर रोमिल फूट-फूट कर रोने लगेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
रोमिल ने क्यों किया पाखी को किडनैप
इसके बाद रोमिल अनु से शांत होने और कम से कम एक बार उसकी बात सुनने का अनुरोध करेगा। वो उससे कहेगा कि वो सिर्फ अधिक और पाखी से बदला लेना चाहता था, इस वजह से उसने ऐसा किया।
Image credits: Social Media
Hindi
रोमिल बताएगा अपना पूरा प्लान
फिर रोमिल, अनु को अपना प्लान बताएगा और यह भी बताएगा कि कैसे उसने पाखी को फंसाने की प्लानिंग बनाई थी, लेकिन अब रोमिल को पाखी के ठिकाने के बारे में कुछ भी नहीं पाता होता है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनु सभी को बताएगी रोमिल की सच्चाई
बाद में, अनु घर जाएगी और सभी को रोमिल की सच्चाई के बारे में बताएगी। फिर अंकुश उसे थप्पड़ मारेगा, वहीं अनुज यह सब सुनने के बाद रोमिल को घर से बाहर निकालने का फैसला करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
गुंडों करेंगे समर-परितोष की मदद
समर और परितोष, पाखी के बारे में पता लगाने के लिए कुछ गुंडों से मदद लेते हैं। खैर, समर और परितोष को आखिरकार पाखी को ढूंढते देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।
Image credits: Social Media
Hindi
गुंडों के बीच फंसी पाखी
दूसरी तरफ, पाखी चक्कर खाकर सड़क के किनारे गिर जाएगी। ऐसे में पाखी को देख कुछ गुंडे उसके पास आ जाएंगे और उसे खड़े होकर देखने लगेंगे। ऐसे में क्या उसकी इज्जत नीलाम हो जाएगी?
Image credits: Social Media
Hindi
क्या सुरक्षित घर वापस आएगी पाखी
कहा जा रहा है कि समर और परितोष आखिरकार अपनी बहन को ढूंढ लेंगे और उसे सुरक्षित घर ले जाएंगे। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि अनुज क्या फैसला लेता है।