GHKKPM के 3 Twists: क्या ईशान की वजह से हो जाएगी ईशा की मौत?
TV Sep 13 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सवि कर रही ईशान-ईशा के रिश्ते मजबूत
'गुम है किसी के प्यार में' में इस समय लगातार ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सवि, ईशा और ईशान के बीच दूरियां मिटाने की कोशिश कर रही हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा के सामने आएंगी पुरानी यादें
इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशान का बर्थडे है, ऐसे में ईशा के सामने ईशान के जन्मदिन की यादें सामने आने लगेंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि देगी ईशान को गिफ्ट
ऐसे में ईशान अपने परिवार के साथ अपना खास दिन मनाकर खुश होगा। वहीं सवि उसे एक ग्रीटिंग कार्ड गिफ्ट करेगी। सवि का यह गिफ्ट देखकर ईशान खुश हो जाता है और उसे धन्यवाद कहता है।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि देगी ईशान को खास प्रसाद
वहीं सवि, ईशान के लिए कुछ और प्लानिंग भी बनाएगी, क्योंकि ईशा अपने बेटे ईशान के लिए घर पर पूजा करेगी। इस वजह से सवि, ईशान को वही प्रसाद देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
छुपके से ईशान की बर्थडे पार्टी में जाएगी ईशा
उसके बाद ईशान की बर्थडे पार्टी होगी, जिसमें सभी लोग खूब डांस करेंगे। दूसरी तरफ सवि, ईशा को चुपके से ईशान के जन्मदिन में ले जाएगी। पार्टी में ईशान को देखकर ईशा इमोशनल हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा को खरी खोटी सुनाएगा ईशान
शांतनु पार्टी में ईशा को देख लेगा। जैसे ही शांतनु और ईशा बात करेंगे वैसे ही ईशान अपनी मां को देख लेगा और पार्टी में खूब तमाशा करेगा। इसके साथ ही वो ईशा को खरी खोटी सुनाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या हो जाएगी ईशा की मौत
इसके बाद ईशा घर से गायब हो जाएगी। कहा जा रहा है कि ईशा की मौत हो जाएगी और ऐसे में सवि ईशान को ईशा की मौत का जिम्मेदार ठहराएगी।