GHKKPM Twists: क्या है ईशा के गायब होने के पीछे की वजह?
TV Sep 14 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
ईशान करता है ईशा का अपमान
'गुम है किसी के प्यार में' में इस समय दिखाया जा रहा है कि ईशा अपने बेटे ईशान को बर्थडे विश करती है, लेकिन वो उसका बुरी तरह से अपमान कर देता है।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान फाड़ देगा ईशा की चिट्ठियां
शो में दिखाया जाएगा कि सवि अपनी ईशा मैम का साथ देती है। वो उन सारे खत को पढ़ती है, जो ईशा ने ईशान के लिए लिखे थे, लेकिन ईशान सारी चिट्ठियां फाड़ देगा और पार्टी से बाहर चला जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा हो जाएगी लापता
शांतनु, ईशा को देखने जाएगा, लेकिन वो अपने कमरे में नहीं होगी और वो उसके बारे में पता लगाने के लिए सवि को फोन करेगा। सवि को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं होगी कि ईशा मैम कहां हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा का हो जाएगा एक्सीडेंट
दूसरी ओर दिखाया जाएगा कि ईशा बेसुद होकर ईशान के बारे में सोचती हुई रोड पर चलेगी। इतने में एक ट्रक उसकी ओर आएगी। अब ईशा बच पाएगी या नहीं ये तो आने वाले एपिसोड में ही देखने को मिलेगा
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान-सवि हुए एक
इसके बाद सवि भोसले हाउस जाएगी और ईशान पर दोष ठहराते हुए कहेगी कि उसकी वजह से ईशा मैम गायब हो गई हैं। फिर ईशा को ढूंढने के लिए ईशान-सवि एक हो जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
किसने किया ईशा को गायब
अब देखना खास होगा कि ईशा के गायब होने के पीछे यशवंत राव है? या फिर ईशा सच में खतरे में है? देखते हैं 'गुम है किसी के प्यार में' में आगे क्या होता है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
GHKKPM सबसे लोकप्रिय हिंदी टीवी शोज में से एक है। वहीं दर्शकों को ईशान और सवि की केमिस्ट्री काफी पसंद है। ऐसे में अब देखना खास होगा कि मेकर्स उनकी लव स्टोरी को आगे कैसे बढ़ाते हैं।