बिना मेकअप ऐसी दिखती TV की 8 खतरनाक विलेन, क्या 5वीं को पहचान पाएं
Hindi

बिना मेकअप ऐसी दिखती TV की 8 खतरनाक विलेन, क्या 5वीं को पहचान पाएं

1. रश्मि देसाई
Hindi

1. रश्मि देसाई

टीवी शो उतरन में निगेटिव रोल करने वाली रश्मि देसाई को बिना मेकअप पहचान पाना आसान नहीं होता है।

Image credits: instagram
2. काम्या पंजाबी
Hindi

2. काम्या पंजाबी

नीरजा सहित कई टीवी शोज में विलेन का किरदार निभाने वाली काम्या पंजाबी यदि बिना मेकअप सामने आ जाए तो उन्हें पहचान पाना मुश्किल होगा।

Image credits: instagram
3. उर्वशी ढोकलिया
Hindi

3. उर्वशी ढोकलिया

उर्वशी ढोलकिया को भी बिना मेकअप नहीं पहचाना जा सकता। बता दें कि उन्होंने कसौटी जिंदही के अलावा कई टीवी सीरियलों में निगेटिव रोल किया है।

Image credits: instagram
Hindi

4. अम्रपाली दुबे

इश्कबाज सहित अन्य टीवी शोज में निगेटिव रोल करने वाली आम्रपाली दुबे को बिना मेकअप पहचान पाना आसान नहीं होगा।

Image credits: instagram
Hindi

5. अनीता हसनंदानी

टीवी सीरियल सुमन इंदौरी सहित कई सीरियलों में अनीता हसनंदानी ने निगेटिव रोल किया है। अनीता को बिना मेकअप पहचान पाना काफी मुश्किल है। 

Image credits: instagram
Hindi

6. जेनिफर विंगेट

बेहद सहित कई शो में जेनिफर विंगेट ने निगेटिव रोल किए हैं। बिना मेकपप जेनिफर को पहचानना आसान नहीं।

Image credits: instagram
Hindi

7. सुधा चंद्रन

सुधा चंद्रन ज्यादातर टीवी सीरियलों में निगेटिव रोल में दिखीं हैं। इन्हें भी बिना मेकअप नहीं पहचाना जा सकता।

Image credits: instagram
Hindi

8. अदा खान

नागिन जैसे शो में निगेटिव रोल करने वाली अदा खान का बिना मेकअप लुक एकदम अलग है। इन्हें भी पहचान पाना मुश्किल है।

Image credits: instagram

YRKKH TWIST: अरमान-विद्या की जिंदगी में तूफान लाएगा रूप का यह सच

PICS: स्विमिंग पूल से गार्डन तक, इस लग्जरी बंगले में रहते हैं राम कपूर

YRKKH Tufaan: ये शख्स लेगा कावेरी से बदला

देखें YRKKH की 6 एक्ट्रेसेस का No Makeup Look, NO.5 का लुक सबसे शॉकिंग