टीवी शो उतरन में निगेटिव रोल करने वाली रश्मि देसाई को बिना मेकअप पहचान पाना आसान नहीं होता है।
नीरजा सहित कई टीवी शोज में विलेन का किरदार निभाने वाली काम्या पंजाबी यदि बिना मेकअप सामने आ जाए तो उन्हें पहचान पाना मुश्किल होगा।
उर्वशी ढोलकिया को भी बिना मेकअप नहीं पहचाना जा सकता। बता दें कि उन्होंने कसौटी जिंदही के अलावा कई टीवी सीरियलों में निगेटिव रोल किया है।
इश्कबाज सहित अन्य टीवी शोज में निगेटिव रोल करने वाली आम्रपाली दुबे को बिना मेकअप पहचान पाना आसान नहीं होगा।
टीवी सीरियल सुमन इंदौरी सहित कई सीरियलों में अनीता हसनंदानी ने निगेटिव रोल किया है। अनीता को बिना मेकअप पहचान पाना काफी मुश्किल है।
बेहद सहित कई शो में जेनिफर विंगेट ने निगेटिव रोल किए हैं। बिना मेकपप जेनिफर को पहचानना आसान नहीं।
सुधा चंद्रन ज्यादातर टीवी सीरियलों में निगेटिव रोल में दिखीं हैं। इन्हें भी बिना मेकअप नहीं पहचाना जा सकता।
नागिन जैसे शो में निगेटिव रोल करने वाली अदा खान का बिना मेकअप लुक एकदम अलग है। इन्हें भी पहचान पाना मुश्किल है।