Hindi

रोंगटे खड़े करेगी Sector 36, देखने से पहले जानें मूवी के 5 खास Point

Hindi

चर्चा में विक्रांत मैसी

12वीं फेल की सक्सेस के बाद विक्रांत मैसी की हाल में फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा आई थी, जो खास कमाल नहीं कर पाई। अब वे क्राइम थ्रिलर सेक्टर 36 में नजर आएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

विक्रांत मैसी की फिल्म सेक्टर 36

विक्रांत मैसी की फिल्म सेक्टर 36 की रिलीज का सभी इंतजार कर रहे हैं। ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

कब स्ट्रीम होगी फिल्म सेक्टर 36

आपको बता दें कि डायरेक्टर आदित्य निम्बलकर की फिल्म सेक्टर 36 इसी महीने की 13 तारीख रिलीज हो रही है। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

क्राइम थ्रिलर मूवी सेक्टर 36

विक्रांत मैसी की क्राइम थ्रिलर फिल्म सेक्टर 36 को देखने के लिए हर कोई बेताब है। स्ट्रीम होने से पहले 5 प्वाइंट्स में जानें आखिर इस फिल्म में क्या खास है।

Image credits: instagram
Hindi

1. विक्रांत मैसी का खौफनाक रूप

सेक्टर 36 में विक्रांत मैसी अब तक का सबसे खौफनाक रूप देखने को मिलेगा। फिल्म में वे सीरियल किलर के रोल में हैं, जो बच्चों को अगवा कर उनकी हत्या करता है।

Image credits: instagram
Hindi

2. निठारी कांड पर बेस्ड है मूवी सेक्टर 36

विक्रांत मैसी की फिल्म 2006 के निठारी कांड पर बेस्ड है। नोएडा के सेक्टर 36 के निठारी एरिया में कई बच्चों के नर कंकाल मिले थे, जिससे दहशत फैली थी। मूवी में ऐसा ही कुछ देखने मिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

3. रोंगटे खड़े करेंगी फिल्म सेक्टर 36

मैडॉक फिल्म्स की मूवी सेक्टर 36 में विक्रांत मैसी का भयानक रूप दिखाया है। वे जिस तरह से बच्चों की हत्या करते हैं, वो रोंगटे करने वाला है।

Image credits: instagram
Hindi

4. क्राइम थ्रिलर के शौकिनों के लिए सेक्टर 36

जिन्हें क्राइम थ्रिलर फिल्म्स देखना पसंद है, उनके लिए विक्रांत मैसी की फिल्म सेक्टर 36 एकदम परफेक्ट है। इसमें ऐसे सीन्स हैं, जिन्हें पहले किसी फिल्म में देखने नहीं मिले।

Image credits: instagram
Hindi

5. शानदार था फिल्म सेक्टर 36 का ट्रेलर

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले रिलीज किया फिल्म सेक्टर 36 का ट्रेलर काफी शानदार था। इसे देखने के बाद अंदाजा लगाया गया था फिल्म धमाका करने वाली होगी।

Image credits: instagram
Hindi

सेक्टर 36 की स्टारकास्ट

डायरेक्टर आदित्य निम्बलकर की फिल्म सेक्टर 36 में विक्रांत मैसी, दीपक डोबरियाल, आकाश खुराना, दर्शन जरीवाला, बहारुल इस्लाम और इप्शिता चक्रवर्ती सिंह लीड रोल में हैं।

Image credits: instagram

अनन्या पांडे-वीर दास तक, कितने पढ़े-लिखे हैं Call Me Bae के स्टार्स

ये 10 वेब सीरीज मचा रहीं धमाल! अनन्या की Call Me Bae को मिले इतने व्यू

YRKKH Spoiler Alert: अभीरा की यह सच्चाई आई सबके सामने, हुआ खूब हंगामा

OTT किंग है पंकज त्रिपाठी पर सबसे महंगा STAR कौन? देखें TOP 8 की लिस्ट