12वीं फेल की सक्सेस के बाद विक्रांत मैसी की हाल में फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा आई थी, जो खास कमाल नहीं कर पाई। अब वे क्राइम थ्रिलर सेक्टर 36 में नजर आएंगे।
विक्रांत मैसी की फिल्म सेक्टर 36 की रिलीज का सभी इंतजार कर रहे हैं। ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
आपको बता दें कि डायरेक्टर आदित्य निम्बलकर की फिल्म सेक्टर 36 इसी महीने की 13 तारीख रिलीज हो रही है। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
विक्रांत मैसी की क्राइम थ्रिलर फिल्म सेक्टर 36 को देखने के लिए हर कोई बेताब है। स्ट्रीम होने से पहले 5 प्वाइंट्स में जानें आखिर इस फिल्म में क्या खास है।
सेक्टर 36 में विक्रांत मैसी अब तक का सबसे खौफनाक रूप देखने को मिलेगा। फिल्म में वे सीरियल किलर के रोल में हैं, जो बच्चों को अगवा कर उनकी हत्या करता है।
विक्रांत मैसी की फिल्म 2006 के निठारी कांड पर बेस्ड है। नोएडा के सेक्टर 36 के निठारी एरिया में कई बच्चों के नर कंकाल मिले थे, जिससे दहशत फैली थी। मूवी में ऐसा ही कुछ देखने मिलेगा।
मैडॉक फिल्म्स की मूवी सेक्टर 36 में विक्रांत मैसी का भयानक रूप दिखाया है। वे जिस तरह से बच्चों की हत्या करते हैं, वो रोंगटे करने वाला है।
जिन्हें क्राइम थ्रिलर फिल्म्स देखना पसंद है, उनके लिए विक्रांत मैसी की फिल्म सेक्टर 36 एकदम परफेक्ट है। इसमें ऐसे सीन्स हैं, जिन्हें पहले किसी फिल्म में देखने नहीं मिले।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले रिलीज किया फिल्म सेक्टर 36 का ट्रेलर काफी शानदार था। इसे देखने के बाद अंदाजा लगाया गया था फिल्म धमाका करने वाली होगी।
डायरेक्टर आदित्य निम्बलकर की फिल्म सेक्टर 36 में विक्रांत मैसी, दीपक डोबरियाल, आकाश खुराना, दर्शन जरीवाला, बहारुल इस्लाम और इप्शिता चक्रवर्ती सिंह लीड रोल में हैं।