Hindi

इस एक्टर ने ऑनस्क्रीन बहन से की शादी, Article 370 में अमित शाह बन छाया

Hindi

रिलीज हुआआर्टिकल 370 का ट्रेलर

यामी गौतम की अगली फिल्म 'आर्टिकल 370' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हुआ। यह फिल्म जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने की कहानी दिखाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

'आर्टिकल 370' की स्टार कास्ट

'आर्टिकल 370' में यामी गौतम के अलावा प्रियामणि, अरुण गोविल, राज जुत्सी, किरण करमरकर, राज अर्जुन, वैभव तत्ववादी, स्कन्द ठाकुर और दिव्या सेठ जैसे कलाकारों का महत्वपूर्ण रोल है।

Image credits: Social Media
Hindi

'आर्टिकल 370' के ट्रेलर अमित शाह!

'आर्टिकल 370' के ट्रेलर में गृहमंत्री अमित शाह की झलक भी देखने को मिली। यह रोल अभिनेता किरण करमरकर ने किया है और उनकी भूमिका की जमकर तारीफ़ हो रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

ट्रेलर में 16 सेकंड के लिए दिखे किरण करमरकर

किरण पूरे ट्रेलर में लगभग 16 सेकंड के लिए दिखे। वे संसद के सीन में दिख रहे हैं और कह रहे हैं, "आप क्या बात कर रहे हैं? मतलब आप POK और अक्साई चीन को भारत देश का हिस्सा नहीं मानते?"

Image credits: Social Media
Hindi

किरण करमरकर ने यह डायलॉग बोला

किरण कह रहे हैं, "क्या बात कर रहे हैं आप? पूरा का पूरा कश्मीर भारत देश का हिस्सा था, है और रहेगा। क्या बात कर रहे हैं आप। जान दे देंगे उसके लिए।"

Image credits: Social Media
Hindi

कौन है किरण करमरकर?

65 साल के किरण पॉपुलर एक्टर हैं, जिन्होंने टीवी और बड़े पर्दे दोनों ही जगह काम किया है। उन्हें खासतौर पर टीवी शो 'कहानी घर-घर की' के ओम अग्रवाल के रूप में जाना जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

इन फिल्मों और टीवी शोज में दिखे किरण करमरकर

किरण को 'राजनीति', 'आघात', 'चक्रव्यूह', 'जय गंगाजल' और 'डार्लिंग्स' जैसी फिल्मों और 'सारथी', 'उतरन', 'ढाई किलो प्रेम' और 'स्पाय बहू' जैसे टीवी शोज में देखा जा चुका है।

Image credits: Social Media
Hindi

इन फिल्मों और टीवी शोज में दिखे किरण करमरकर

किरण को 'राजनीति', 'आघात', 'चक्रव्यूह', 'जय गंगाजल' और 'डार्लिंग्स' जैसी फिल्मों और 'सारथी', 'उतरन', 'ढाई किलो प्रेम' और 'स्पाय बहू' जैसे टीवी शोज में देखा जा चुका है।

Image credits: Social Media
Hindi

ऑनस्क्रीन बहन से की थी किरण करमरकर ने शादी

किरण ने एक्ट्रेस रिकू धवन से शादी की थी, जो 'कहानी घर घर की' में उनकी बहन छाया के रोल में दिखी थीं। उनकी शादी 15 साल चली। 2017 में वे सेपरेट हुए और 2019 में उनका तलाक हो गया।

Image credits: Social Media

अंकिता लोखंडे-श्वेता तिवारी, करोड़ों के घर के मालिक हैं यह TV सेलेब्स

Anupamaa Twist: अनु नहीं बल्कि इस शख्स के साथ डेट पर जाएगा अनुज

TV की इन 7 हीरोइन का फेल हुआ बॉलीवुड में करियर, आखिरी नाम करेगा हैरान

लड़ाई-झगड़े के बाद भी मजबूत बना हुआ है TV के इन कपल्स का रिश्ता