एक्ट्रेस मानसी पारेख को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के दौरान बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया है। उन्हें गुजराती फिल्म 'कच्छ एक्सप्रेस' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है।
बकौल मानसी, "मैं कड़ी मेहनत की है, जो करती हूं, उससे प्यार है। जिस चीज़ ने इस जीत को और भी स्वीट बना दिया, वह यह है कि मेरे पति और मैंने कच्छ एक्सप्रेस का निर्माण भी किया है।"
मानसी पारेख एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सिंगर, प्रोड्यूसर और कंटेट क्रिएटर भी हैं। उनका जन्म गुजरात में हुआ, जबकि उनका पालन-पोषण मुंबई में हुआ और यही उनकी कर्मभूमि भी है।
मानसी 2004 से लगातार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हैं। 2004 में उन्होंने 'कितनी मस्त है जिंदगी' से टीवी डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें पहचान 2005 में आए शो 'इंडिया कॉलिंग' से मिली थी।
मानसी पारेख ने टीवी पर 'कसौटी जिंदगी की', 'काव्यांजलि', 'फोर', 'सात फेरे : सलोनी का सफ़र', 'साथ निभाना साथिया', 'सरस्वतीचंद्र', और 'सुमित संभाल लेगा' जैसे शो में भी काम किया है।
मानसी पारेख ने तमिल में 'लीलाई', हिंदी में 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक', गुजराती में 'गोलकरी', 'डियर फादर', 'कच्छ एक्सप्रेस', 'इत्ता-कित्ता', 'झामकुड़ी' जैसी फिल्मों में काम किया है।
मानसी पारेख की शादी प्लेबैक सिंगर पार्थिव सिंगर से हुई है, जिन्होंने 'देवदास' और 'सांवरिया'जैसी फिल्मों में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा है। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम निर्वी गोहिल है।