हंसिका मोटवानी की भाभी मुस्कान नैंसी जेम्स ने पति, सास और ननद के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है। जानिए आखिर मुस्कान कौन हैं और क्या करती हैं...
हंसिका मोटवानी के परिवार पर उनके घर की बहू मुस्कान नैंसी जेम्स ने घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है। मुस्कान ने पति प्रशांत, सास मोना और ननद हंसिका मोटवानी को लपेटे में लिया है।
मुस्कान का आरोप हैं कि सास मोना और ननद हंसिका के लगातार दखल की वजह से पति प्रशांत के साथ उनका रिश्ता टूट गया है। उन्होंने उन पर पैसे और महंगे गिफ्ट मांगने का आरोप भी लगाया है।
मुस्कान का दावा है कि पति प्रशांत द्वारा घरेलू हिंसा की वजह से उन्हें बेल पाल्सी नाम की मेडिकल कंडीशन हुई, जिसकी वजह से उनका चेहरा आंशिक रूप से लकवाग्रस्त हो गया है।
मुस्कान मूल रूप से दार्जलिंग की रहने वाली हैं, जो बाद में दिल्ली में बस गईं। उन्होंने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की और 'माता की चौकी' सीरियल ने उन्हें पहचान दी।
मुस्कान ने टीवी पर 'भारत का वीर पुत्र : महाराणा प्रताप', 'एजेंट राघव', 'क्राइम ब्रांच', 'अदालत' और 'थोड़ी ख़ुशी थोड़ा ग़म' जैसे सीरियल्स में भी काम किया है।
मुस्कान नैंसी जेम्स ने 2020 में हंसिका मोटवानी के भाई प्रशांत मोटवानी से शादी की थी। लेकिन अब यह रिश्ता टूट गया है।