कौन हैं हंसिका मोटवानी की भाभी, जिन्होंने पूरे परिवार पर किया केस
हंसिका मोटवानी की भाभी मुस्कान नैंसी जेम्स ने पति, सास और ननद के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है। जानिए आखिर मुस्कान कौन हैं और क्या करती हैं...
TV Jan 07 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
विवादों में हंसिका मोटवानी का परिवार
हंसिका मोटवानी के परिवार पर उनके घर की बहू मुस्कान नैंसी जेम्स ने घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है। मुस्कान ने पति प्रशांत, सास मोना और ननद हंसिका मोटवानी को लपेटे में लिया है।
Image credits: Instagram
Hindi
हंसिका मोटवानी की भाभी ने क्या आरोप लगाए हैं?
मुस्कान का आरोप हैं कि सास मोना और ननद हंसिका के लगातार दखल की वजह से पति प्रशांत के साथ उनका रिश्ता टूट गया है। उन्होंने उन पर पैसे और महंगे गिफ्ट मांगने का आरोप भी लगाया है।
Image credits: Instagram
Hindi
घरेलू हिंसा की वजह से बिगड़ी मुस्कान की हालत?
मुस्कान का दावा है कि पति प्रशांत द्वारा घरेलू हिंसा की वजह से उन्हें बेल पाल्सी नाम की मेडिकल कंडीशन हुई, जिसकी वजह से उनका चेहरा आंशिक रूप से लकवाग्रस्त हो गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
कौन हैं हंसिका की भाभी मुस्कान नैंसी जेम्स ?
मुस्कान मूल रूप से दार्जलिंग की रहने वाली हैं, जो बाद में दिल्ली में बस गईं। उन्होंने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की और 'माता की चौकी' सीरियल ने उन्हें पहचान दी।
Image credits: Instagram
Hindi
इन टीवी शोज में भी नज़र आई हैं मुस्कान
मुस्कान ने टीवी पर 'भारत का वीर पुत्र : महाराणा प्रताप', 'एजेंट राघव', 'क्राइम ब्रांच', 'अदालत' और 'थोड़ी ख़ुशी थोड़ा ग़म' जैसे सीरियल्स में भी काम किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
2020 में हुई थी मुस्कान नैंसी जेम्स की शादी
मुस्कान नैंसी जेम्स ने 2020 में हंसिका मोटवानी के भाई प्रशांत मोटवानी से शादी की थी। लेकिन अब यह रिश्ता टूट गया है।