Hindi

2024 में OTT पर सबसे महंगी बिकीं ये 12 मूवी, No. 1 पर Pushpa 2 नहीं

2024 में इंडियन फिल्मों ने सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही जबरदस्त कमाई नहीं की है। OTT डील से भी इनकी जमकर कमाई हुई। IMDB की लिस्ट के मुताबिक़ ये 12 फ़िल्में इस साल OTT पर सबसे महंगी बिकीं…

Hindi

12. Vettaiyan

रजनीकांत स्टारर इस तमिल फिल्म के डिजिटल राइट्स 90 करोड़ रुपए अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीदे।

Image credits: Social Media
Hindi

11.फाइटर

ऋतिक रोशन स्टारर इस हिंदी फिल्म के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स के पास है। इसकी डील 90 करोड़ रुपए में हुई है।

Image credits: Social Media
Hindi

10.OG

यह पवन कल्याण स्टारर अपकमिंग तेलुगु फिल्म है। लेकिन इसके OTT राइट्स नेटफ्लिक्स ने 92 करोड़ रुपए में खरीद लिए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

9.गुड बैड अग्ली

इस अपकमिंग तमिल फिल्म के लीड हीरो अजीत कुमार हैं। बताया जाता है कि इसके डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने 95 करोड़ रुपए में खरीद लिए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

8.VidaaMuyarchi

यह अपकमिंग तमिल फिल्म है, जिसमें अजीत कुमार लीड रोल में नज़र आएंगे। बताया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स के साथ इसके डिजिटल राइट्स का सौदा 100 करोड़ रुपए में हो चुका है।

Image credits: Social Media
Hindi

7.गेम चेंजर

राम चरण स्टारर इस अपकमिंग तेलुगु फिल्म के डिजिटल राइट्स भी कथिततौर पर बिक चुके हैं। बताया जा रहा है कि 105 करोड़ में इसकी डील अमेजन प्राइम वीडियो के साथ हुई है।

Image credits: Social Media
Hindi

6.इंडियन 2

कमल हासन स्टारर इस तमिल फिल्म के डिजिटल राइट्स 120 करोड़ रुपए में बिके और इसे नेटफ्लिक्स ने खरीदा है।

Image credits: Social Media
Hindi

5.कांतारा अ लीजेंड चैप्टर 1

यह ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी उन्हीं के लीड रोल वाली अपकमिंग कन्नड़ फिल्म है। ख़बरों की मानें तो अमेजन प्राइम वीडियो ने फिल्म के डिजिटल राइट्स 125 करोड़ रुपए में खरीद लिए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

4.द ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम

थलापति विजय स्टारर इस तमिल के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं और यह सौदा 150 करोड़ रुपए में हुआ है।

Image credits: Social Media
Hindi

3..देवरा पार्ट 1

जूनियर एनटीआर स्टारर इस तेलुगु फिल्म के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं। ये राइट्स 155 करोड़ रुपए में बिके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

2. पुष्पा 2 : द रूल

अल्लू अर्जुन इस तेलुगु फिल्म के लीड हीरो हैं। फिल्म के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने लगभग 275 करोड़ रुपए में खरीदे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

1. कल्कि 2898 AD

प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टारर इस फिल्म के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स (सिर्फ हिंदी) और अमेजन प्राइम वीडियो (बाकी सभी वर्जन) के पास है। फिल्म OTT पर 375 करोड़ रुपए में बिके हैं।

Image credits: Social Media

देवों के देव..महादेव की एक्ट्रेस ने दिखाई करोड़ों के नए घर की झलक, PIX

2024 में बेरोजगार रहे ये 7 TV STARS, आखिरी नाम देख हो जाएंगे हैरान

SPOILER: यह शख्स बना शो का नया विलेन, ऐसे लेगा Jhanak से बदला

YRKKH TUFAAN: शो में खतरे में पड़ी इस शख्स की जान