Hindi

YRKKH Twists: अभिरा के खिलाफ दादीसा की घटिया चाल, रूही खेलेगी गंदा खेल

Hindi

ये रिश्ता क्या कहलाता है अपडेट

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से जुड़े नए अपडेट्स सामने आए हैं। शो में इन दिनों दादीसा और अभिरा के बीच तसल देखने को मिल रही है।

Image credits: instagram
Hindi

ये रिश्ता क्या कहलाता है में नया ड्रामा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों दादीसा और अभिरा के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। अभिरा अपनी बात पर अड़ी हुई हैं और नया ड्रामा देखने को मिल रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

दादीसा पर है आरोप

शो में देखने मिल रहा है कि दादीसा पर गरीबों को उनकी जमीन से हटाने का आरोप है। इतना ही नहीं जमीन के लिए दादीसा ने गरीबों के घर तक जलवा दिए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अभिरा के हाथ में दादीसा का केस

सीरियल में देखने मिल रहा है कि दादीसा के खिलाफ केस अभिरा के हाथ में आया है वहीं, अरमान, अभिरा के सामने खड़ा होकर केस लड़ेगा।

Image credits: instagram
Hindi

अभिरा लगाएगी दादीसा से शर्त

ये रिश्ता क्या कहलाता है के एपिसोड में देखने मिल रहा है कि अभिरा, दादीसा को करारा जवाब देती है। अभिरा की बातें सुनकर दादीसा गुस्सा होती है और अभिरा के सामने शर्त रखती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

दादीसा चलेगी चाल

दादीसा, अभिरा के खिलाफ चाल चलती हैं और उससे कहती हैं अगर ये केस अरमान जीता, तो वो अपनी पढ़ाई छोड़ देगी। अभिरा शर्त मान लेती है।

Image credits: instagram
Hindi

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में

ये रिश्ता क्या कहलाता है का अपकमिंग एपिसोड मजेदार होने वाला है। देखने मिलेगा कि रूही, अरमान के कान भरेगी और उसे अभिरा से दूर करने की कोशिश करेगी।

Image credits: instagram

YRKKH के 3 Twist: अरमान को अपना बनाने के लिए यह चाल चलेगी रूही

Anupamaa Spoiler Alert: जानिए किस वजह से जेल जाएगी अनु

जानिए किन TV सेलेब्स ने ठुकराया Khatron Ke Khiladi का ऑफर?

TV TRP Report: अनुपमा का जलवा बरकरार, जानें TMKOC का हाल