YRKKH Twists: अभिरा के खिलाफ दादीसा की घटिया चाल, रूही खेलेगी गंदा खेल
TV Mar 11 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
ये रिश्ता क्या कहलाता है अपडेट
टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से जुड़े नए अपडेट्स सामने आए हैं। शो में इन दिनों दादीसा और अभिरा के बीच तसल देखने को मिल रही है।
Image credits: instagram
Hindi
ये रिश्ता क्या कहलाता है में नया ड्रामा
ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों दादीसा और अभिरा के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। अभिरा अपनी बात पर अड़ी हुई हैं और नया ड्रामा देखने को मिल रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
दादीसा पर है आरोप
शो में देखने मिल रहा है कि दादीसा पर गरीबों को उनकी जमीन से हटाने का आरोप है। इतना ही नहीं जमीन के लिए दादीसा ने गरीबों के घर तक जलवा दिए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
अभिरा के हाथ में दादीसा का केस
सीरियल में देखने मिल रहा है कि दादीसा के खिलाफ केस अभिरा के हाथ में आया है वहीं, अरमान, अभिरा के सामने खड़ा होकर केस लड़ेगा।
Image credits: instagram
Hindi
अभिरा लगाएगी दादीसा से शर्त
ये रिश्ता क्या कहलाता है के एपिसोड में देखने मिल रहा है कि अभिरा, दादीसा को करारा जवाब देती है। अभिरा की बातें सुनकर दादीसा गुस्सा होती है और अभिरा के सामने शर्त रखती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
दादीसा चलेगी चाल
दादीसा, अभिरा के खिलाफ चाल चलती हैं और उससे कहती हैं अगर ये केस अरमान जीता, तो वो अपनी पढ़ाई छोड़ देगी। अभिरा शर्त मान लेती है।
Image credits: instagram
Hindi
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में
ये रिश्ता क्या कहलाता है का अपकमिंग एपिसोड मजेदार होने वाला है। देखने मिलेगा कि रूही, अरमान के कान भरेगी और उसे अभिरा से दूर करने की कोशिश करेगी।