YRKKH के 3 Twist: अरमान को अपना बनाने के लिए यह चाल चलेगी रूही
TV Mar 09 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
दादी सा के खिलाफ दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला
ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा ने कावेरी पोद्दार उर्फ दादी सा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
सही बात पर लड़ेगी अभीरा
अभीरा को परिवार के खिलाफ जाता देख पोद्दार परिवार के सभी लोग हैरान हो जाएंगे। अभीरा अपनी बात पर कायम है कि वो सही बात के लिए लड़ना चाहती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा को खरी खोटी सुनाएगा अरमान
फिर बहस के दौरान अभीरा, अरमान से पोद्दार द्वारा उस पर किए गए एहसान को एक बार के लिए भूल जाने के लिए कहेगी। हालांकि दादीसा अभिरा को गलत समझेगी। वो अभीरा को घर तोड़ने वाला करार देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा लड़ेगी दादी सा के खिलाफ केस
अभीरा, दादीसा की बेगुनाही साबित करने के लिए मामला उठाएगी। हालांकि, ये केस कावेरी पोद्दार के खिलाफ है, लेकिन अभीरा परेशान हो जाएगी। अब अभीरा केस लड़ेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या दादी सा को बचा पाएगी अभीरा
लेकिन अभीरा असली अपराधी को सामने लाएगी। यह बिल्डर ही होगा, जिसने धोखे से दादीसा की जमीन चुरा ली। अब ऐसा लग रहा है वो दादीसा को बचा लेगी और केस भी जीत जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान को ऐसे जलाएगी रूही
दूसरी ओर रूही सोचेगी कि अभीरा की डील खत्म होने के बाद वो और अरमान एक साथ हो सकते हैं। वहीं रूही मन ही मन सोचेगी कि अरमान अब भी उससे प्यार करता है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
ऐसे में रूही अरमान को जलाने का प्लान बनाएगी। वो अरमान को मानव से मिलवाने के लिए कहेगी। अब देखना खास होगा कि ऐसे में अरमान क्या करेगा।