Hindi

YRKKH के 3 Twist: अरमान को अपना बनाने के लिए यह चाल चलेगी रूही

Hindi

दादी सा के खिलाफ दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा ने कावेरी पोद्दार उर्फ दादी सा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

सही बात पर लड़ेगी अभीरा

अभीरा को परिवार के खिलाफ जाता देख पोद्दार परिवार के सभी लोग हैरान हो जाएंगे। अभीरा अपनी बात पर कायम है कि वो सही बात के लिए लड़ना चाहती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा को खरी खोटी सुनाएगा अरमान

फिर बहस के दौरान अभीरा, अरमान से पोद्दार द्वारा उस पर किए गए एहसान को एक बार के लिए भूल जाने के लिए कहेगी। हालांकि दादीसा अभिरा को गलत समझेगी। वो अभीरा को घर तोड़ने वाला करार देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा लड़ेगी दादी सा के खिलाफ केस

अभीरा, दादीसा की बेगुनाही साबित करने के लिए मामला उठाएगी। हालांकि, ये केस कावेरी पोद्दार के खिलाफ है, लेकिन अभीरा परेशान हो जाएगी। अब अभीरा केस लड़ेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या दादी सा को बचा पाएगी अभीरा

लेकिन अभीरा असली अपराधी को सामने लाएगी। यह बिल्डर ही होगा, जिसने धोखे से दादीसा की जमीन चुरा ली। अब ऐसा लग रहा है वो दादीसा को बचा लेगी और केस भी जीत जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान को ऐसे जलाएगी रूही

दूसरी ओर रूही सोचेगी कि अभीरा की डील खत्म होने के बाद वो और अरमान एक साथ हो सकते हैं। वहीं रूही मन ही मन सोचेगी कि अरमान अब भी उससे प्यार करता है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

ऐसे में रूही अरमान को जलाने का प्लान बनाएगी। वो अरमान को मानव से मिलवाने के लिए कहेगी। अब देखना खास होगा कि ऐसे में अरमान क्या करेगा।

Image credits: Social Media

Anupamaa Spoiler Alert: जानिए किस वजह से जेल जाएगी अनु

जानिए किन TV सेलेब्स ने ठुकराया Khatron Ke Khiladi का ऑफर?

TV TRP Report: अनुपमा का जलवा बरकरार, जानें TMKOC का हाल

Bigg Boss कंटस्टेंट हुई कास्टिंग काउच का शिकार ! लगा की अब बस..