YRKKH के 2 Twist: ऐसे बड़ेगी अभीरा-अरमान की नजदीकियां
TV Apr 10 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इस वजह से घर से भागी अभीरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा अपनी मां अक्षरा का रिजॉर्ट बचाने के लिए रातों रात मसूरी चली गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से इमोशनल हुई अभीरा
अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान भी अभीरा के पीछे भागते हुए जाएगा और वहां पर अभीरा को बुल्डोजर के आगे से खींच लेगा और उसे खूब डांटेगा। इस मौके पर अभीरा रोने लगेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान ऐसे देगा अभीरा का साथ
अभीरा कहेगी कि मेरा घर टूट रहा है और तुम मुझे ही डांट रहे हो। ऐसे में अरमान अभीरा को शांत करवाएगा और वकील को बताएगा कि वो इस रिजॉर्ट को बनवाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से रूही को होगी जलन
फिर रूही, अरमान को फोन करेगी और उससे बार-बार पूछेगी कि वो कब वापस आ रहा है और तब अरमान बताएगा कि वो अभी कुछ दिन यहीं रहने वाला है। ये सुनकर रूही जल जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा लेगी यह फैसला
वहीं अभीरा एक पेपर तैयार कराएगी जिसमें अरमान को एक-एक रुपए देने की बात लिखी होती है। वो इस बात के लिए तैयार नहीं होती कि अरमान उसका रिजॉर्ट रेडी करवाए।
Image credits: Social Media
Hindi
एक-दूसरे के करीब आएंगे अरमान-अभीरा
ऐसे में अरमान और अभीरा के बीच थोड़ी सी बहस हो जाती है और तभी अभीरा अरमान पर गिर जाती है। इस दौरान दोनों ही एक दूसरे की आंखों में खो जाते हैं और उनके बीच रोमांस शुरू हो जाता है।