ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रोहित के जाने के बाद अरमान-अभीरा ने पोद्दार हाउस ज्वाइन कर ली है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा को सबक सिखाने के लिए कावेरी नई चाल चलेगी। वो सबके सामने अभीरा को पोद्दार फर्म की मालकिन बनाने वाली है। यह सुन सभी शॉक हो जाएंगे।
इसके बाद अभीरा सभी की बॉस बन जाएगी। ऐसे में अरमान-अभीरा की लाइफ में मुश्किलें शुरू हो जाएंगी। वहीं अभीरा ऑफिस में बिजी हो जाएगी।
ऐसे में रूही, अरमान को अपने पास बुलाने के लिए तरह तरह के बहाने बनाएगी। वहीं वो भी रूही के पास जाकर अपने काम से भटक जाएगा।
अरमान की यह हरकतें देखकर अभीरा परेशान हो जाएगी और फिर दोनों की जमकर लड़ाई होगी। वहीं इन झगड़ों का फायदा रूही उठाएगी।
वहीं आने वाले समय में शो में दिखाया जाएगा अभीरा और अरमान के बीच में इतनी दूरियां आ जाएंगी कि वो लोग तलाक लेने का फैसला करेंगे।