YRKKH Twist: अरमान-अभीरा की इस वजह से होगी लड़ाई, क्या हो जाएगा तलाक
Hindi

YRKKH Twist: अरमान-अभीरा की इस वजह से होगी लड़ाई, क्या हो जाएगा तलाक

अरमान-अभीरा ने ज्वाइन की पोद्दार हाउस
Hindi

अरमान-अभीरा ने ज्वाइन की पोद्दार हाउस

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रोहित के जाने के बाद अरमान-अभीरा ने पोद्दार हाउस ज्वाइन कर ली है।

Image credits: Social Media
कावेरी चलेगी नई चाल
Hindi

कावेरी चलेगी नई चाल

अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा को सबक सिखाने के लिए कावेरी नई चाल चलेगी। वो सबके सामने अभीरा को पोद्दार फर्म की मालकिन बनाने वाली है। यह सुन सभी शॉक हो जाएंगे।

Image credits: Social Media
अभीरा ऐसे बनेगी बॉस
Hindi

अभीरा ऐसे बनेगी बॉस

इसके बाद अभीरा सभी की बॉस बन जाएगी। ऐसे में अरमान-अभीरा की लाइफ में मुश्किलें शुरू हो जाएंगी। वहीं अभीरा ऑफिस में बिजी हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही बन जाएगी विलन

ऐसे में रूही, अरमान को अपने पास बुलाने के लिए तरह तरह के बहाने बनाएगी। वहीं वो भी रूही के पास जाकर अपने काम से भटक जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अभीरा होगी परेशान

अरमान की यह हरकतें देखकर अभीरा परेशान हो जाएगी और फिर दोनों की जमकर लड़ाई होगी। वहीं इन झगड़ों का फायदा रूही उठाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

वहीं आने वाले समय में शो में दिखाया जाएगा अभीरा और अरमान के बीच में इतनी दूरियां आ जाएंगी कि वो लोग तलाक लेने का फैसला करेंगे।

Image credits: Social Media

No Makeup Look में ऐसी दिखती हैं TV की अनपढ़ बहुएं, PIX देख लगेगा झटका

Anupamaa Spoiler Alert: इस शख्स के पैरों में गिरकर माफी मांगेगा प्रेम

YRKKH: दादी सा के सामने यह शर्त रख देगा अरमान, आएंगे 3 TWIST

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं TV की 40+ एक्ट्रेसेस, चौथी को देख लगेगा झटका