Hindi

YRKKH: अरमान-अभीरा के अलग होने से पहले होगा यह बवाल, आएंगे 3 TWIST

Hindi

इस वजह से अभीरा का हुआ बुरा हाल

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हर दिन ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा के सामने बच्चे की असलियत आ गई है, जिससे उसका बुरा हाल हो गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

मनीष भेजेगा अभीरा के तलाक के पेपर्स

अब शो में दिखाया जाएगा कि मनीष पोद्दार हाउस में अभीरा-अरमान के तलाक के पेपर्स भेजेगा। इसके बाद मनीष, अभीरा से तलाक लेने के लिए कहेगा। ऐसे में दोनों की बहस होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स अभीरा को समझाएगा

वहीं स्वर्णा, अभीरा को ऐसा करने से मना कर देगी। स्वर्णा सभी को समझाएगी कि शादी में उतार चढ़ाव लगे रहते हैं। इसका मतलब यह नहीं कि तलाक ले लिया जाए।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही को वीडियो कॉल करेगी अभीरा

इसके बीच दक्ष की देखभाल कैसे करनी है इस बात की जानकारी अभीरा, रूही को वीडियो कॉल कर बताएगी। वहीं अभीरा की आवाज सुनकर दक्ष भी रोने लगेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा को आएगी दक्ष की याद

ऐसे में अभीरा अपनी बीएसपी को याद करने लगेगी और सोचेगी कि क्या उसे अरमान को यह बताना चाहिए कि उसने उसे तलाक के कागजात कभी नहीं भेजे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही सोचेगी यह चीजें

दूसरी तरफ रूही-अभीर गिले-शिकवे दूर करेंगे। वहीं रूही को यह एहसास होगा कि इसमें अभीरा की कोई गलती नहीं है। ऐसे में रूही उससे बात करने के लिए सोचेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे आएगा शो में ट्विस्ट

फिर अरमान सपना देखता है कि अभीरा उसके साथ सब ठीक करना चाहती है। वहीं आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि रोहित सबको सच बता देगा, जिसके बाद अभीरा अपना फैसला बदल देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

अभीरा, अरमान को तलाक देने से मना कर देगी। अब सच सामने आने के बाद रूही और रोहित में अनबन देखने को मिलने वाली है। ऐसे में देखना खास होगा कि रूही-रोहित अपना रिश्ता कैसे बचाएंगे।

Image credits: Social Media

इन 7 शोज को गूगल पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च, जानें लिस्ट में कौन-कौन

2024 में OTT पर सबसे महंगी बिकीं ये 12 मूवी, No. 1 पर Pushpa 2 नहीं

देवों के देव..महादेव की एक्ट्रेस ने दिखाई करोड़ों के नए घर की झलक, PIX

2024 में बेरोजगार रहे ये 7 TV STARS, आखिरी नाम देख हो जाएंगे हैरान