'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीर को पता चल गया है कि चारु ने संजय की वजह से उससे शादी नहीं की है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीर, चारु के पैरों में गिरकर माफी मांगेगा। इस दौरान चारु को याद आ जाएगा कि कैसे अभीर ने गुस्से में आकर कियारा से शादी की थी।
ऐसे में चारु, अभीर को दूर कर देगी और कहेगी कि वो अपनी बहन का घर नहीं तोड़ सकती है। उसकी यह बातें सुनकर अभीर बुरी तरह टूट जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ शिवानी को नहीं पता होता है कि अभीरा मां नहीं बन सकती। ऐसे में वो अभीरा को बच्चे की महत्वपूर्णता के बारे में बताएगी।
ऐसे में अभीरा को दक्ष की याद आने लगेगी। इसके बाद अभीरा बच्चा पाने के लिए व्रत रखेगी। अभीरा की इन चीजों को देखकर अरमान भी काफी इमोशनल हो जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में जल्द ही 3 महीने का लीप आने वाला है। कहा जा रहा है कि रूही, अभीरा के बच्चे को सरोगेसी के जरिए जन्म देगी, जिससे शो में खूब ट्विस्ट आएंगे।