YRKKH: मां बनने के लिए सारी हदें पार करेगी अभीरा, शो में फिर आएगा लीप
Hindi

YRKKH: मां बनने के लिए सारी हदें पार करेगी अभीरा, शो में फिर आएगा लीप

Hindi

चारु ने इस वजह से नहीं की अभीर से शादी

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीर को पता चल गया है कि चारु ने संजय की वजह से उससे शादी नहीं की है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीर मांगेगा इससे माफी

अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीर, चारु के पैरों में गिरकर माफी मांगेगा। इस दौरान चारु को याद आ जाएगा कि कैसे अभीर ने गुस्से में आकर कियारा से शादी की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अभीर का होगा बुरा हाल

ऐसे में चारु, अभीर को दूर कर देगी और कहेगी कि वो अपनी बहन का घर नहीं तोड़ सकती है। उसकी यह बातें सुनकर अभीर बुरी तरह टूट जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा नहीं बन सकती है मां

वहीं दूसरी तरफ शिवानी को नहीं पता होता है कि अभीरा मां नहीं बन सकती। ऐसे में वो अभीरा को बच्चे की महत्वपूर्णता के बारे में बताएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान इस वजह से होगा इमोशनल

ऐसे में अभीरा को दक्ष की याद आने लगेगी। इसके बाद अभीरा बच्चा पाने के लिए व्रत रखेगी। अभीरा की इन चीजों को देखकर अरमान भी काफी इमोशनल हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में आने वाला है लीप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में जल्द ही 3 महीने का लीप आने वाला है। कहा जा रहा है कि रूही, अभीरा के बच्चे को सरोगेसी के जरिए जन्म देगी, जिससे शो में खूब ट्विस्ट आएंगे।

Image credits: Social Media

March के थर्ड वीक में एंटरटेनमेंट होगा डबल,6 फिल्में-सीरीज मचाएंगी गदर

7 Stars को Bigg Boss में हुआ प्यार..फिर अचानक हुए अलग, लिस्ट में अब यह

Anupamaa Tufaan: अनु की लाइफ में ऐसे होगी अनुज की एंट्री

YRKKH में 3 Twist: यह सच जानकर अभीर का होगा बुरा हाल