YRKKH: अभीरा को इंसाफ दिलाने के लिए अरमान करेगा यह काम, शॉक होंगे लोग
TV Jul 01 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अभीरा ने लिया यह फैसला
YRKKH में खूब ड्रामा हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा ने अरमान से दूर रहने का फैसला लिया है। वहीं अरमान किसी भी तरह से अभीरा का विश्वास जीतने में लगा हुआ है।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान करेगा दादी सा से बहस
अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान, अभीरा के लिए दादीसा से बहस करेगा। दरअसल माधव, अभीरा को गिफ्ट में स्कूटी देगा ताकि वो आराम से अपने काम पर जा सके।
Image credits: Social Media
Hindi
दादी सा को नहीं होगी अभीरा की खुशी बर्दाशत
वहीं अभीरा इस खास तोहफे से बेहद खुश होगी। हालांकि, दादी सा को अभीरा की खुशी बर्दाशत नहीं होगी। ऐसे में वो एक चाल चलेंगी और अपनी कार से उसकी स्कूटी को धक्का मार देंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अरमान होगा नाराज
ऐसे में अरमान और माधव, दादी सा के इस कदम से नाराज हो जाएंगे। तभी अरमान कुछ ऐसा करेगा, जिससे दादीसा हैरान रह जाएंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान ऐसे देगा खुद को सजा
अरमान, कृष को अपनी कार की चाबी, लैपटॉप, पर्स देगा। वो कावेरी से कहेगा कि वो खुद को उतना ही नुकसान पहुंचाएगा, जितना कि वो अभीरा को नुकसान पहुंचाएंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा के लिए अरमान करेगा यह बात
इसके बाद अरमान कहेगा कि अभीरा उसकी जिंदगी है। यह कदम अभीरा की सुरक्षा के लिए है। दादीसा अपने पोते को चोट नहीं पहुंचाना चाहेंगी, ऐसे में वो अभीरा को भी चोट नहीं पहुंचाएंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा ने ली थी यह शपथ
इससे पहले, आभीरा और दादीसा के बीच एक तरह की बहस हुई थी। तब अभीरा ने दादीसा को गलत साबित करने और देश के सबसे सफल वकीलों में से एक बनने की शपथ ली थी।